रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के सराय श्री बख्श गांव में आयोजित चौपाल में अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनी जगतपुर के बिंदादीन बार नंदलाल ने किसान सम्मन निधि की किस्त ना मिलने की शिकायत की है किसान कई दिन रमेश देशराज भारत लाल ने डीएपी खाद किल्लत दूर कराई जाने की मांग की है वीडियो हबीबुल रब ने समस्याओं को निस्तारण के निर्देश दिए हैं इस मौके पर वीडियो सुनील कुमार भास्कर अंजली पांडे राजकुमार मौजूद रहे

रायबरेली। वोट फॉर ओपीएस, जो पेंशन की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा, ३ जैसे नारों के बीच में हजारों कर्मचारियों का हूजूम हाथों में दख्ती लेकर शहर की सड़कों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निकला। यह मौका था अटेवा की तरफ से निकाली गई मतदाता एवं पेंशन जागरूकता रैली का। आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार की मतदाताओं निजीकरण और पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा की तरफ से रैली निकाली गई। ऑल टीचर्स एंड इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिशन (अटेवा) के प्रांतीय आह्वन पर शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च से पूर्व विकास भवन में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वोट फ़ॉर ओपीएस की शपथ दिलाई गई। इसके बाद मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च विकासभवन से शुरू हुआ और शहीद चौक, डिग्री कॉलेज चौराहा, एलआईसी ऑफिस, कैनाल रोड, अग्रसेन चौराहा, अस्पताल चौराहा, खालसा चौराहा, हाथी पार्क, कचेहरी रोड होते हुए शहीद चौक पर ही सम्पन्न हुआ। कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के आए प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पेंशन हमारा हक और हम लोग एक दिन इसको लेकर ही रहेंगे

पुरानी पेंशन के लिए भूख हड़ताल करेंगे रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए रेलवे कर्मचारियों ने नए आंदोलन की रणनीति बनाई है लगातार चल रहे आंदोलन की क्रम में भुगतान की जाएगी रेलवे की सभी यूनियनों ने 11 जनवरी तक क्रम में कंचन करने का फैसला लिया है यूनियनों के लोग शहर के रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठेंगे श्रमिकों के चलते रोजाना भूख हड़ताल पर बैठने वाले कर्मचारी बदलते रहेंगे किस दिन कौन-कौन बैठेगा इसकी रूपरेखा भी बना ली गई है भूख हड़ताल को लेकर नॉर्दर्न रेलवे वंस यूनियन उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी तैयारी में जुड़े हुए हैं आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी चल रही है सहायक मंडल मंत्री सुधीर तिवारी जी ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाली संयुक्त मोर्चा मंच के फैसले के बाद ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आपन पर 11 जनवरी तक भूत हड़ताल की जाएगी।

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की शाखा कार्यकारिणी की बैठक में पुरानी पेंशन का मुद्दा गुंजा पदाधिकारी और सदस्यों ने संकल्प लिया कि आगे भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष किया जाएगा वर्ष 2024 में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष की जो रूपरेखा तय होगी उसमें जिले के सभी साथी भागीदारी निभाएंगे नॉर्दर्न रेलवे मल्टी स्टेट प्रायमरी कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के डायरेक्टर देव कुमार ने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है इस काम नहीं होने देना है ।शाखा अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि वर्ष 2023 पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को समर्पित रहा सभी आंदोलन में हर साथी ने सहयोग किया।

Transcript Unavailable.