बछरावां के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है जहां विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर गांव में 27 जनवरी से प्रारंभ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शिवदयाल खेड़ा और बबुरिहा खेड़ा बछरावां के मध्य खेला गया इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ अन्य गणमान्य जन क्रिकेट प्रेमी एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

एसपी रायबरेली अभिषेक अग्रवाल ने रिबन काटकर पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्घाटन ।सहायता केंद्र पर। आमजनमानस से जुड़ी समस्याओं, चाइल्ड हेल्पलाइन सहित महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। ऊंचाहार के इटौरा बुजुर्ग क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र की शुरुआत से आसपास के स्थानीय नागरिकों को मिलेगी सहूलियत।

रायबरेली, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने  निगोहा के ग्रामसभा,दखिना शेषपुर में  भोले बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रह कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास खंड सतांव के ग्रामसभा कृष्णपुर ताला में मां अन्नपूर्णा फेयर प्राइस शॉप का लोकार्पण किया। इस फेयर प्राइस शॉप के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जाना सम्भव हो सकेगा, उचित दर दुकानों में आवश्यक वस्तुओं के वितरण के साथ-साथ, सी०एस०सी० स्थापना, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जाने, ई-स्टाम्प तथा 05 किग्रा० के छोटे सिलेण्डरों के बिक्री जैसे अतिरिक्त कार्य भी सम्भव हो सकेंगे।

शोभायात्रा में झांकियां,भूत पिशाच,ऊंट घोड़े बने रहे आकर्षण का केंद्र शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित बनवारी दास बाबा की पावन तपोस्थली परिसर से भव्य शोभायात्रा निकालकर कुटी परिसर में बने मन्दिरों में बनवारीश्वर महादेव की शिवलिंग व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि शिवलिंग व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीती 15 जनवारी से बाबा की कुटी परिसर में शास्त्रीय विधान के अनुरुप नवग्रह समिधा से सज्जित यज्ञ मण्डप में यज्ञ चल रही थी,जिसमें देवी देवताओं के नाम आहूतियां डालकर उन्हे आमंत्रित किया जा रहा था। बुधवार को यज्ञ के समापन पर कुटी परिसर से बनवारीश्वर महादेव व शनिदेव की भव्य शोभायात्रा निकालकर ढेकवा,पहाड़पुर,शिवगढ़, दामोदर खेड़ा,भवानीगढ़ चौराहा,शिवली,मनउखेड़ा, पिपरी,पूरे पाण्डेय होते हुए बाबा कुटी में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान रास्ते में मिलने वाले श्री कुडवाबीर बाबा,श्री बरखण्डीनाथ महादेव, रामजानकी मन्दिर शिवगढ़, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मन्दिर आदि विभिन्न मन्दिरों में पूजा आरती की गई। शोभायात्रा में सजी गणेश भोलेनाथ-पार्वती, राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण सीता, बजरंगबली,भूत,पिसाचों, अवगढ़ों की झांकियां एवं ऊंट,घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शोभायात्रा के समापन पर मंत्रोचारण के साथ शिवलिंग एवं शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहणकर मनोकामनाऐं मांगी। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पिपरी प्रधान नन्दकिशोर तिवारी, पुजारी कालिका प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया है। इस मौके पर कुंवर रानी श्रद्धा सिंह,पूर्व प्रधान अनुपमा तिवारी, राज दीक्षित हरियाणा वाले, राकेश त्रिवेदी, अतुल पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, कृष्णकांत शुक्ला, पंकज मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, काशी यादव, अशोक कुमार, राजबहादुर सिंह,शत्रोहन पाण्डेय,रिंकू सिंह,विजय सिंह राठौर,श्रवण पाण्डेय,मोहन त्रिवेदी, शिवमोहन सिंह,विजय अवस्थी, आदि लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली - अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर उद्घाटन समारोह के निमंत्रण पत्र सभी मेहमानों को उनके हाथों में दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं आपको बता दें कि राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायबरेली की पद्मश्री विजेता एथलीट सुधा सिंह को निमंत्रण कार्ड पहुंचा। बताया जा रहा है कि सुधा सिंह को रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख श्री प्रशांत भाटिया ने उनसे मुलाकात की और आग्रह किया कि अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल हो इस दौरान उनका निमंत्रण पत्र एवं पूजित अक्षत वितरण किए। सुधा सिंह इस समय रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच कारखाने में ओएसडी खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिल रहा यह मेरे लिए खुशी की बात है।

रायबरेली में आज से तीन दिवसीय रायबरेली महोत्सव की शुरुआत हुई है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पर्यटन विभाग इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। महोत्सव का उद्देश्य जिले की सांस्कृतिक विरासत को मंच देने के साथ ही पूरे देश के लोक कलाकारों से यहाँ के लोगों को रूबरू कराना है। इसी कड़ी में महोत्सव के पहले दिन रायबरेली के लोक कलाकारों के साथ गुजरात की गीता राबरी अपने लोक गायन का जादू बिखेरेंगी। महोत्सव के दूसरे दिन कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी समेत प्रसिद्ध कवि सुनील जोगी जैसे चोटी के कलाकार उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्मों के साथ भजन संध्या की छठा बिखेरेंगी। कार्यक्रम के पहले दिन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में साधु संतों के हाथ से दीप प्रज्ज्वलन कराकर महोत्सव का उद्घाटन हुआ।