टंकियो का निर्माण कर है अधूरा ग्रामीणों को पानी की हो रही है दिक्कत जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई जा रही है पानी की टंकियां जिसके कार्य नहीं हो रहे पूरे ऊंचाहार विकासखंड के भपौरा,चडर ई मतरौली,सवैया धनी आदि गांव में बनाई जा रही पानी की टंकियां जहां सिर्फ बाउंड्री वाल एवं बोरिंग तक ही सीमित रह गया है कार्य मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एसएन तिवारी पंकज

ऊंचाहार रायबरेली,ग्राम सभा कमोली के पूरे राम दीन गांव में गांव का मुख्य रास्ता एवम क्षति ग्रस्त नाली की वजह से रास्ते में जल भराव बना रहता है जिससे आने जाने में हो रही समस्या का सामना कर रहे गांव के लोग बच्चो को स्कूल जाने में रास्ते की वजह से समस्या हो रही क्योंकि वाहन या स्कूल बस गांव के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती बच्चे स्कूल ड्रेस पहन के मार्ग से नही आ जा पाते जिस वजह से ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार सूचना दिया गया परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही किसी के माध्यम से अभी तक हुई इस लिए विवश होकर समाचार पत्र का माध्यम अपनाया जिससे लोगों की सरकार तक पहुंच सके जिससे गांव का बुरा हाल पता चल सके।

डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास का पहिया तो प्रदेश में तेजी से दौड़ रहा है। किंतु लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की करतूतो से आमजन जर्जर सड़कों पर ठोकर खाने के लिए मजबूर दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम सलेथू जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला जहां सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने तथा राजस्व मार्ग से जुड़ी गांव की सड़कों का नवनिर्माण करने का भारी भरकम पैसा भेजा जा रहा है। किंतु राजनीतिक दबाव चहेते ठेकेदारों की खिदमत गाड़ी तथा खुद के नफे नुकसान का जोड़ गणित लगा सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। मामला क्षेत्र की बड़ी आबादी वाले गांव से जुड़ा है जहां गांव में स्थापित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल, एवं प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों राहगीरों सहित आम जनमानस को अत्यंत जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराकर लोगों को चलने में सुगमता प्रदान की जाए।

सीएससी गेट पर लगी हाई मास्ट लाइट हुई खराब दवा कराने आने वाले मरीजों को रात के अंधेर में होती है दिक्कत एनटीपीसी परियोजना की तरफ से लगभग 10 लाख रुपए की लागत से लगाई गई हाईमास्ट लाइट का रखरखाव न होने के कारण 6 महीने से हुई है खराब जिससे शाम ढलते ही सीएससी गेट पर हो जाता अंधेरा मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

रायबरेली शहर के घंटाघर से चंद कदम की दूरी पर रेलवे स्टेशन से बेलीगंज को जोड़ने वाली सड़क की हालत बत से बत्तर है। ऐसा लगता है सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क है इस गड्ढो में तब्दील सड़क को देख कर यह साबित करता है कि रायबरेली जनपद में कितना विकास हुआ है। सड़क से आए दिन हजारों राहगीरो का आवागमन रहता है। और आए दिन बड़े-बड़े हादसे का दावत देता है और रायबरेली जनपद के नगर पालिका व संबंध आला अधिकारियों के भी नजर में है लेकिन अधिकारियों का ध्यान कहां है यह एक बड़ा सवाल

रायबरेली जिले के डालमो कोटवाली इलाके में दीनागंज गांव के पास एनटीपीसी गैंग नहर पर बना पुल पिछले कई वर्षों से जीर्ण - शीर्ण स्थिति में है , जिससे पुल से गुजरने वाले लोगों में गुस्सा है । गाँव का वातावरण बना हुआ है , वास्तव में , हम आपको बताते हैं कि यह दर्जनों गाँवों को पुल से जोड़ने का काम करता है । प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं । ग्रामीणों ने यह बात कई बार स्थानीय विधायक , नेताओं और अधिकारियों को बताई ।

उत्तर प्रदेश राज्य के रायबरेली जिला के शिवगढ़ प्रखंड से अमित श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र में सड़क की समस्या है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.