सरकार भले ही शहर से लेकर गांव तक उज्जवला गैस कनेक्शन देकर घर में मौजूद ग्रहणियों के लिए खाना बनाने में आसानी बना दी हो लेकिन हकीकत यह है कि महंगे सिलेंडर की वजह से आज भी ग्रामीण इलाकों में अधिकांश परिवार गैस रिफिल नहीं कर पा रहे हैं सिलेंडर तो है लेकिन घर में एक किनारे रखा रहता है महिलाओं का कहना है कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन के जरिए गैस चूल्हा उन्हें प्राप्त हुआ लेकिन महंगाई के चलते अब गैस भरने में दिक्कत हो रही है यही वजह है कि आप ग्रामीण महिलाएं एक बार फिर से चूल्हे में खाना बनाने लगी है महिलाओं का कहना है कि घर चलाने के लिए अन्य ज़रूरतें भी हैं बच्चों को भी पढ़ना लिखना है ऐसे में अब गैस सिलेंडर रिफिल कराना भारी पड़ रहा है ऐसे में समझा जा सकता है कि सरकार की योजना का सही लाभ अभी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है वजह है कि महंगाई बढ़ती चली जा रही है जिसके चलते योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं

चुरुवा में स्थित पेट्रोल पंप मैनेजर शिवकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र अमरजीत उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी दुसौती थाना महाराजगंज का शव पेट्रोल पंप के पीछे स्थित दीवाल के पास पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। जिसे ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर के पारिवारिक जनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

रा