Transcript Unavailable.

रायबरेली | भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हरचंदपुर क्षेत्र की मोहरी बाग में किसान पंचायत में शिरकत किया। प्रयागराज जाते समय रायबरेली में रुके किसान नेता राकेश टिकैत।ट्रैक्टर चला कर पंचायत सभा स्थल पर पहुंचे थे राकेश टिकैत। जनता की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने की थी पंचायत । राकेश टिकैत ने कहा अभी तक प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई बुलावा नहीं आया है। अगर आएगा तो जरूर जाऊंगा, सरकार का दखल अगर रहा तो नहीं आएगा यदि कमेटी का दखल रहा तो जरूर आएगा। लोकसभा चुनाव में समर्थन की बात पर कहा जो किसानों के हित में काम करेगा मैं उसका समर्थन करूंगा। उन्होंने कहा इस समय पूंजी पति सरकार चला रहे हैं।।इंडिया गठबंधन में भी सरकार के लोग हैं इसलिए वह गठबंधन नहीं होने दे रहे हैं।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ,रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील में आवारा मवेशियों से निजात पाने के लिए धरने पर बैठे किसानों से प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुलाकात की ,और उनकी समस्याओं को सुना,किसानों ने जब मंत्री को अपनी समस्याओं को बताया तो ,दिनेश प्रताप ने दो गौशालाओं के निर्माण की बात कही ,और कहा कि जल्द ही इन आवारा मवेशियों से किसानों को निजात दिलाया जाएगा।और जो सड़को पर मवेशी घूम रहे है,इन्हें तत्काल गौशाला में भेजने का काम किया जाएगा।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ जीवदास साहू ,पछेती फूलगोभी की खेती की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

रायबरेली भारती किसान यूनियन टिकैटत गुट ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया 14 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनकी समस्या बिजली के बिल को माफ किया जाए आवारा जानवरों से मुक्ति दिलाया जाए डीएपी खाद की व्यवस्था कराई जाए एमएसपी रेट पर किसानों की उपज की खरीद की जाए और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाए विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

कोतवाली क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। अभी स्कूल में हुई चोरी का मामला पुलिस न दर्ज उलझाए हुए थी, कि बेखौफ चोरों ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए क्षेत्र के रणगांव में धावा बोल कर किसान की तीन लाख रूपये कीमत की चार भैंसे लोडर में लाद कर पार कर ले गए। पीड़ित किसान ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के पूरे विजयी मजरे रणगांव निवासी अनिल सिंह ने गांव के बाहर थोड़ी दूर पर एक मकान बनवा रखा है। वहीं पर भैंसे पाल रखी थी और वहीं पर रात में रखवाली के लिए सोते भी थेै। लेकिन बीती रात मौसम खराब होने के कारण गांव वाले घर चले आये। इसी बीच रात मे  बेखौफ चोर लोडर से आये चार भैंसे लोडर में लाद कर फरार हो गये। जबकि दो भैंसों के दो बच्चे जल्दबाजी में नहीं ले जा पाये। चोरी गयी दो भैंसे दुधारू थी और दो भैंसे जल्द ही बच्चा देन वाली थी। चोरी गयीं भैंसों की कीमत करीब तीन लाख रूपये बतायी जाती है। पीड़ित किसान अनिल सिंह ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।  पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।