नसीराबाद रायबरेली, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा रायबरेली के जिला अध्यक्ष द्वारा मंडल छतोह पुनह मदन तिवारी को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

सलोंन रायबरेली। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमलेश चौधरी द्वारा मंडल अध्यक्ष सलोंन श्याम सुंदर तिवारी को पुनः मनोनीत किया गया पार्टी हित में कार्यों को देखते हुए श्याम सुंदर तिवारी को मंडल अध्यक्ष पुनः बनाया गया साथ ही उमाशंकर पांडे और हरिप्रसाद पांडे को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया एक बार फिर से श्याम सुंदर तिवारी पर विश्वास करते हुए पार्टी ने जिम्मेदारी दी गई है।

सरकार को भारत रत्न देने के अलावा किसानों को उनके अधिकार भी देने चाहिए , आखिर उनकी मांग भी तो बहुत छोटी सी है कि उन्हें उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले। हालांकि किसानों की इस मांग का आधार भी एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशें हैं जो उन्होंने आज से करीब चार दशक पहले दी थीं। इन चार दशकों में न जाने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का वादा करके न जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, इनमें वर्तमान सरकार भी है जिसने 2014 के चुनाव में इन सिफारिशों को लागू करने का वादा प्रमुखता से किया था। -------दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि किसानों की मांगो को पूरा करने की बजाए भारत रत्न देकर किसानों को उनके अधिकार दिलाए जा सकते हैं? --------या फिर यह भी किसानों को उनके अधिकारों को वंचित कर उनके वोट हासिल करने का प्रयास है.

बछरावां विकास खंड की ग्राम सभा मदाखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन भानू के संगठन के द्वारा एक किसान पंचायत सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। तथा नए पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन में शामिल होकर किसानों तथा संगठन के लिए काम करेंगे। बैठक के इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्रित होकर क्षेत्र में किसान संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। प्रमुख रूप से आवारा पशु तथा सिंचाई के लिए बिजली की समस्या अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

जनपद रायबरेली में करे केदो पर गेहूं की खरीद की जाएगी वर्ष 2024 2025 में गेहूं खरीदने के लिए किसानों से के केंद्र की सूचना स्वीकृत कर दी गई डीएम हर्षिता माधुरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गेहूं के बनाए गए के केदो पर किसानों को सुविधाओं से सहित इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगवाया जाए और समय से उनकी गेहूं की खरीद कर ली जाए गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की भट्टौली न करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिए गए

जनपद में 102 गेहूं क्रय केन्द्र किये गये स्थापित जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि रबी विपणन वर्ष २०२४-२५ के लिए किसानों से सीधे गेहूं क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाए जाने हेतु विभिन्न एजेंसियों के कुल १०२ गेहूं क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

Transcript Unavailable.