कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा आज से हुईं शुरू रायबरेली में बनाये गए 33 परीक्षा केंद्र पर 62 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा प्रत्येक पाली में 15408 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सीसीटीवी की निगरानी में प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई ।

रायबरेली जिला प्रशासन ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिनमे प्रत्येक पाली में 15408 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात तैनात किए है। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा के शुरू होने से पहले जिला प्रशासन प्रत्येक केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों को फूल प्रूफ बनाने में जुटा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि केंद्र पर पेन, प्रवेश पत्र और ओरिजनल आईकार्ड लाये ।

महाराजगंज बछरावां क्षेत्र में पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर बनाए गए परीक्षा केंद्र का महाराजगंज क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष की टीम के द्वारा केन्द्र की निगरानी की गई। शुक्रवार शाम को टीम के द्वारा शनिवार व रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। परीक्षा के मद्दे नजर प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया है। इसी दरमियान शुक्रवार को कस्बा स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल की अगवाई में पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए परीक्षा केंद्र की जांच पड़ताल की है। तहसील क्षेत्र के दयानंद पीजी कॉलेज के अलावा राजा चंद्रचूर सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज महाराजगंज, बीआर अंबेडकर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज बावन बुजुर्ग बल्ला महाराजगंज, को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

हवेली जनपद में पुलिस भारती की ओर से सीधी पदों पर होने वाली आगामी बहुत बड़ी परीक्षा की 17 18 फरवरी को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बना दिया गया है या परीक्षा तो फलियां में कराई जाएगी कड़ी सुरक्षा के बीच सारी तैयारियां पूरी की जा रही है जिले की लगभग 33 की परीक्षा केदो में अभ्यर्थी शामिल होंगे कंट्रोल में नोडल के साथ ही अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी दोनों फलियां में लगा दी गई है अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है

रायबरेली जिले में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई करीब 4944 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी सीसी कैमरे से निगरानी की गई सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेंट्रो का निरीक्षण करते रहे इस दौरान सभी केदो पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही

रायबरेली आर ओ, ए आर ओ,की परीक्षा दो फलियां में संपन्न हुई, जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए नोडल अधिकारी अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने परीक्षा पर की नजर रखी।

उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। परीक्षा दो पालियो में आयोजित की गई, पहली पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक करवाया गया। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से 3:30 तक करवाया गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर हो रही भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व राजा चंद्रचूर सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज परीक्षाओं में सेंटर बने हुए थे। सरस्वती में कुल 384 अभ्यर्थियों में से 251 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वही राजा चंद्रचूर सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कुल 384 में 237 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दोनों केंद्र पर तैनात स्टैटिसटिक्स मजिस्ट्रेट राममिलन यादव व राजेश यादव ने बताया की सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।

 जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली के प्राचार्य चंदन बागीश ने कहा कि सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 09 एवं 11 में प्रवेश हेतु पार्श्व चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को दोपहर 11ः30 बजे से 01ः30 बजे के मध्य होना सुनिश्चित है। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दिन पूर्वान्ह 10ः00 बजे परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय, रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे जो आनलाइन माध्यम से पंजीकृत हुए है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्र पर प्रस्तुत करेंगे। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की आफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले को सब प्रतिशत शादी काफियों की आपूर्ति हो गई है बोर्ड से तीसरी खेप आई साथ ही परीक्षा केंद्रो में कापियों के वितरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।