रायबरेली में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहले मऊ गांव के पास बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेट से टकरा गई जिससे स्कॉर्पियो में सवार सात बाराती घायल हो गए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया गया जहां से चार बारातियों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बाराती की मौत हो गई और अन्य को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि पहरे मऊ से कल चौहानिया गांव बारात गई थी बीती रात बारात से वापस आने के दौरान रफ्तार अधिक होने के चलते हादसा हो गया

शेखपुर समोधा के पास शुक्रवार शाम 7:00 बजे के आसपास टूटी पुलिया होने की वजह से सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया के किनारे पड़े हुए पत्थरों से टकरा गया। घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर अवस्था में घायल हुए ,मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर अवस्था में घायल होकर जिला अस्पताल भेजा गया है। ग्राम गजियापुर के रहने वाले संजय पुत्र प्रताप उम्र लगभग 28 वर्ष अवधेश पुत्र रामकुमार उम्र लगभग 26 वर्ष अपनी बाइक से दोनों खालेगांव चौराहे पर दवा लेने के लिए जा रहे थे। इसी दरमियान मौरावा बछरावां मार्ग पर बाइक अनियंत्रित हो जाने की वजह से दोनों हादसे का शिकार हो गए। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महाराजगंज रायबरेली, महाराजगंज कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार हुआ पत्रकार जगत के पुरोधा के नाम से जानने वाले दादा सुभाष पांडे को हार्ट अटैक से हुई मौत। मौत पर कस्बा सहित क्षेत्र वासियों में शोक की लहर दौड़ गई।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवगुलाम मजरे अरखा गांव के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात बुजुर्ग की हुई मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ऊंचाहार से मोबाइल वाणी की रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

रायबरेली सादिक परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव पारिवारिक कलह बताई जा रही आत्महत्या की वजह शव को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी सरेनी थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुर गांव का मामला

तान्त्रिक ससुर की पिटाई से हुई बहू की मौत मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तान्त्रिक ससुर एवं सास को भेजा जेल

रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ रेनू चौधरी पर आरोप लगाया गया है कि इलाज के दौरान इन्होंने लापरवाही बरती जिसकी वजह से प्रसूता की जान चली गई। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लूपुर निवासी सौरभ सिंह ने यह आरोप लगाया है कि 11 तारीख को उन्होंने अपनी भाभी को डिलीवरी के लिए रायबरेली के जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डॉ रेनू चौधरी के द्वारा दस हज़ार की मांग की गई और उसके बाद इलाज शुरू किया गया।

बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत स्थित लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटना शनिवार रात 9:00 बजे की है। जिसमें लखनऊ निवासी बाइक सवार दो युवक को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। अभिमन्यु कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी बलदेव बिहार थाना तेलीबाग जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। तथा दूसरा युवक प्रिंस गुप्ता पुत्र अजय शंकर गुप्ता निवासी हाता सूरज सिंह थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पारिवारिक जनों को सूचना दी गई है, तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी एनएच पर एक पेट्रोल पंप के निकट कार-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। वही खीरों पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।