रामपुर मोहिउद्दीनपुर थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत महाराजगंज बछरावां मार्ग पर महाराजगंज की तरफ से आ रही एक कार के सामने अचानक नीलगाय टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बगल में चल रहे बाइक सवार के ऊपर नीलगाय उछलकर गिर पड़ी। जिसके चलते बाइक सवार मां और बेटे गुड़िया पत्नी मंसाराम उम्र लगभग 40 वर्ष उनका बेटा अनमोल उम्र लगभग 19 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बछरावां अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। वही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ तो वही नीलगाय की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
महाराजगंज में प्रेस क्लब संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार के निधन की खबर सुनकर सदर विधायक अदिति सिंह ने महाराजगंज पहुंचकर शोक संत तत्व परिवार को सांत्वना दी। कस्बे के रहने वाले दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महाराजगंज के संरक्षक सुभाष पांडे के निधन की सूचना पर आज रविवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी अनुपमा पांडे तथा छोटे बेटे सुयश पांडे से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की और शोक में डूबे परिवार को सांत्वना दी।
कस्बा स्थित वार्ड नंबर एक में स्थित नाले में लोगों ने एक नवजात शिशु का शव देखा, नाले से बाहर निकालने के बाद रहस्यमयमयी ढंग से गायब हुआ शिशु का शव रविवार सुबह 8:00 बजे के आसपास उसे समय कस्बे में हड़कंप मच गया जब महाराजगंज रोड पर स्थित वार्ड नंबर एक में नाले में एक नवजात शिशु का पड़ा हुआ शव लोगों ने देखा। स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। मौजूद कर्मचारियों के द्वारा नाले से शव को बाहर निकलने की लोगों ने जानकारी दी। वही संदिग्ध परिस्थितियों में शव के गायब हो जाने की भी सूचना प्राप्त हुई।
जलालपुर नहरिया के पास दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार दो अधेड़ व्यक्ति घायल अस्पताल में चल रहा इलाज
Transcript Unavailable.
बछरावां विकासखंड की ग्राम खालेगांव माजरी शेखपुर समोधा निवासी शिक्षक शिव प्रकाश तिवारी का गंभीर बीमारी के चलते उपचार के दौरान निधन हो गया। गंभीर बीमारी का उपचार गत 6 महीने से मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। बिगत 30 वर्षों से भिन्न-भिन्न विद्यालयों में अध्यापन कार्य से जुड़े रहे। वहीं इसके साथ ही साथ समाज में हिंदी विद्या से जुड़े संस्कृति एवं साहित्यिक कार्यक्रमों में भी विशेष रूचि रखते थे। क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार भगवान कुमार अवस्थी की साहित्यिक रचनाओं में उनके शिष्य तिवारी जी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते थे। आकस्मिक निधन से समूचे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत एक घायल तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत वहीं महिला की हालत गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया एडमिट जगतपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया चौराहा के पास की घटना ।
थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम दोस्तपुर में बीमारी से तंग आकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया मिली जानकारी के मुताबिक रिंकू शर्मा पुत्र रामदास शर्मा विगत काफी दिनों से उसका इलाज लखनऊ के नूर मंजिल हॉस्पिटल से चल रहा था। जिससे परेशान होकर शनिवार सुबह अपनी स्कूटी लेकर कहीं गया हुआ था ।और वापस आते ही , युवक के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया। जानकारी परिजनों को होते ही बछरावां अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परंतु जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस को जानकारी देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बछरावां विकासखंड की ग्राम सभा इचौली में स्थित प्राथमिक विद्यालय इचौली द्वितीय में कार्यरत शिक्षामित्र राजेंद्र कुमार निवासी छोटकवा खेड़ा इचौली उम्र लगभग 45 वर्ष बीते 20 दिन पूर्व घर से बछरावां जाते समय एक नीलगाय से टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद इनका उपचार लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। आर्थिक स्थिति ठीक ना हो पाने के कारण निजी अस्पताल में पूर्ण रूप से उपचार भी नहीं हो पाया। और उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को उनकी दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षामित्र राजेंद्र कुमार के तीनों बच्चों व पत्नी जानकी का रो-रो कर बुरा हाल है।