रायबरेली| उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

रायबरेली क्षेत्र की जगतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 15 महिलाओं ने नसबंदी करवाई डॉक्टर उपसर्जन जी के लाल ने और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता और कस अध्यक्ष एलजी सोनकर ने नसबंदी से होने वाले फायदे के बारे में बताया उन्होंने बताया कि नसबंदी कराकर हम अपने परिवार को छोटा रख सकते हैं और बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं नसबंदी के बाद महिलाओं को एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया गया प्रोत्साहन के तौर पर उनके खाते में ₹2000 की धनराज भी भेजी गई

मानवता की सेवा कर मिसाल की कायम निशुल्क मरीजों की जांच कर दवा का किया वितरण जिले में एक ऐसे डॉक्टर हैं जहां बेटी पैदा होने पर कोई शुल्क नहीं लेते ऐसी मानवता की मिसाल पेश करते हुए डॉ अवधेश यादव ने सराय दिलावर में स्थित मां गंगा मातृव केन्द्र में कैंप लगाकर निशुल्क जांच करके सभी मरीजों को दवा वितरण कर उनका मुफ्त में इलाज किया मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एसएन तिवारी पंकज

रायबरेली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, उपकारापाल कंचनलता मिश्रा, सुमैया परवीन व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

बाबा ओरी दास में चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन बाबा ओरी दास तपोस्थली मोन में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मोन पाली क्लीनिक श्री डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर एमके सिंह द्वारा बीपी मरीजों शुगर मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाई दी गई मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एसएन तिवारी पंकज

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायबरेली के तत्वाधान में वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों के लिए विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव उमाशंकर कहार के द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को यह बताया गया कि कैसे आप अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर वृद्धाजनों को उनके निःशुल्क अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि किसी भी प्रकार की निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के कार्यालय में किसी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस शिविर में वृद्धाश्रम के अधीक्षक धनजंय प्रताप सिंह, लेखाकार हिमाँशु सिंह, सेवादार नीलम श्रीवास्तव, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव व खुशबू भारती आदि उपस्थित रही।

ग्राम हरदोई चौराहे पर पासी समाज के अध्यक्ष देशराज पासी के संयोजन में रायबरेली नेत्र चिकित्सालय द्वारा क्षेत्र के गरीब असहाय जरूरतमंदों के लिए निशुल्क आयुष्मान नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन कर निशुल्क दवा वितरण किया गया। आए हुए हजारों की संख्या में गरीब महिला पुरुष और बुजुर्गों को रायबरेली नेत्र चिकित्सालय के कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर अनूप सिंह कुशवाहा द्वारा आंखों में हर तरह की बीमारी का सफल परीक्षण कर जांच की गई। जांच के दौरान 70 महिला पुरुषों को चिन्हित कर 45 लोगों को चश्मा लगाकर 25 महिला पुरुषों बुजुर्गों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क इलाज किया गया।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के छतौना मरियानी बाजार में जेके लक्ष्मी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग हजारों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ,स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर लाल गुप्ता के कुशल डॉक्टर द्वारा खून की जांच की गई जांचों में शुगर,कोलेस्ट्रॉल केएफटी एलएफटी आदि का सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वास्थ्यवर्धक किट भी मरीज को दिया गया।वही स्वास्थ्य शिवि र के आयोजक डॉक्टर हरीश कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वास्थ्य कैम्प लगवाया गया है।।इस शिविर में ग्रामीणों व क्षेत्रीय ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस मौके पर शिवकुमार गुप्ता नागेंद्र गुप्ता कुलदीप सिंह शिव त्रिवेदी सुधीर त्रिपाठी विकास तिवारी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

ऊंचाहार रायबरेली, दुनिया को पुनः दिखाना दुनिया को पुनः दिखाना पुनीत परोपकार होता है जिसमें सामाजिक लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए उसके लिए यदि लोग आते हैं तो अच्छा होता है शिविर में 145 मरीजों को निशुल्क प्रशिक्षण हुआ जिसमें 25 मरीजों को मोतियाबिंद की रिपोर्ट पॉजिटिव पर मिलने पर उनका निशुल्क ऑपरेशन नेत्र चिकित्सकों के द्वारा किया गया।

रायबरेली । शिवगढ़ ब्लॉक् के ग्राम मवईया-पिण्डौली में लाइफ केयर पॉलीक्लिनिक लखनऊ के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन भाजपा नेता तथा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल  ने फीता काटकर किया | इस शिविर में करीब 400 रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 40 रोगी उच्च रक्तचाप के पाए गए तथा 30 रोगी मधु में से ग्रसित पाए गए जिनको दवा का वितरण किया गया साथ ही साथ अन्य रोगी खांसी, जुकाम तथा बुखार के मिले। पॉलीक्लिनिक ने अपनी ओर से करीब  पचास हजार की दवाई का वितरण किया। उक्त चिकित्सा शिविर स्वर्गीय श्री नवल किशोर वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था।