रायबरेली नवोदय विद्यालय रायबरेली के प्राचार्य चंदन बागी स ने कहा कि सत्र 2024 ,2025 कक्षा 9 और 11 के लिए मैं प्रवेश चयन परीक्षा परीक्षा 10 फरवरी 2024 को दोपहर 11:30 से 1:30 के मध्य होना सुनिश्चित है सभी अभ्यर्थी परीक्षा के 1 दिन पूर्वाहन पूर्वाहन 10:00 बजे परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज करा वे। उन्हें मैं कहा केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे जो ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत हुए हैं।

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार, रायबरेली में 07 एवं 08 फरवरी 2024 को वृहद रोजगार एवं अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें मारूति सुजुकी इण्डिया लि0 हंसलपुर (गुजरात) प्लांट प्रतिभाग करेंगी। इस मेले में समस्त व्यवसाय से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा।

 जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली के प्राचार्य चंदन बागीश ने कहा कि सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 09 एवं 11 में प्रवेश हेतु पार्श्व चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को दोपहर 11ः30 बजे से 01ः30 बजे के मध्य होना सुनिश्चित है। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दिन पूर्वान्ह 10ः00 बजे परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय, रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे जो आनलाइन माध्यम से पंजीकृत हुए है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्र पर प्रस्तुत करेंगे। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की आफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 रायबरेली। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने आज रायबरेली रेलवे स्टेशन का दौरा किया तथा स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव तथा रेलवे के अन्य अधिकारिओं से मिले तथा रायबरेली रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के विषय में जानकारी हासिल की तथा  तथा इसे अत्याधुनिक स्टेशन बनाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की |   भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने पाया कि जहाँ सारे बड़े स्टेशनों पर स्वचालित टिकट मशीन लगी वहीँ पर रायबरेली में इसको अभी तक नहीं लगाया गया है, जिसको यात्रिओं की सुविधा के लिए तत्काल लगाया जाना चाहिए | इसके अलावा 7-8 वर्ष पहले तैयार कराया गया मल्टीफंक्शनल सेंटर अभी तक ऐसे ही पड़ा है , जिसमें एक काफी बड़ा समुदाय भवन तथा चार दुकानें है उसको जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए | इसके अलावा 'एक स्टेशन एक उत्पाद' के तहत बनी दुकान भी ऐसी ही पड़ी है, उसको अभी तक चालू नहीं किया गया है जिसको जल्द से जल्द शुरू किया जाना चहिए | भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा चलने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी जिसमें दिल्ली-गुवहाटी राजधानी एक्सप्रेस  तथा जनसाधारण एक्सप्रेसी का रायबरेली में ठहराव तथा रायबरेली से लखनऊ व रायबरेली से उन्नाव वाया ऊंचाहार एवं वाया डलमऊ, रायबरेली-लखनऊ शटल ट्रेनों को चलाने तथा रायबरेली-ऊंचाहार ट्रेन आदि को तुरन्त चलाये जाने के संबंध में वह जल्द केंद्रीय रेलमंत्री जी से बात करेंगे |

रायबरेली माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उनकी इस घोषणा से भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा निर्धारित कैटेगरी के लिए निर्धारित समय सीमा में परीक्षा आयोजित की जा सकेगी। जिससे वह सभी कैंडिडेट जो रेलवे भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं उनको पूर्व निर्धारित तरीके से परीक्षण के लिए समय रहे और हर वर्ष यह भरती आयोजित हो और उनको ट्रेनिंग मिल सके। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना प्रशासन का अनुरोध है कि जब दिलाने वाले रैकेट वह दलालों बिचौलियों से सावधान रहे वह किसी भी प्रकार झांसी में ना आए, आर. एन तिवारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

रायबरेली जनपद के सरेनी विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेमौरा के ग्रामीणों ने सड़क और पेय जल की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है। पिछले दिनों सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया। शहीद के नाम पर सड़क और द्वार बनाए जाने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला था शहीद के भाई बीरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज तक धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी का संकट है आने जाने का मार्ग खस्ताहाल है। लेकिन कोई प्रयास न तो कोई नेताओं की ओर से किया गया और न ही अधिकारियों की ओर से। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी लोक सभा चुनाव में पूरे गांव के लोग मतदान बहिष्कार करेंगे। भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और बहिष्कार का एक स्वर में समर्थन किया।इस मौके पर मुख्य रूप से सरोज सिंह,हरिनाम सिंह,राजेश सिंह, मन बोध सिंह, भाना सिंह एवम मनोज सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

सरेनी रायबरेली रायबरेली जनपद के सरेनी विकास क्षेत्र के अंतर्गत बीमोरा के ग्रामीणों ने सड़क और पेयजल की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का किया ऐलान किया है सैकड़ो ग्रामीणों की संख्या में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया बीते कुछ वर्ष पूर्व गांव के ही सुरेश सिंह सियाचिन मैं शहीद हो गए थे। इसके बाद शाहिद के नाम पर सड़क और द्वारा बनाए जाने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला था शाहिद के भाई वीरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज तक धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ इस इस मौके पर मुख्य रूप से सरोज सिंह हरिनाम सिंह राजेश सिंह मनबोध सिंह भावना सिंह एवं मनोज सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

आम चुनाव की तर्ज पर चलाया जाएगा सामूहिक दवा सेवन अभियान - फाइलेरियारोधी दवा खाने वाले की तर्जनी उंगली पर लगेगा निशान फोटो - पीलीभीत। आम चुनाव में जिस तरह मतदान के समय मतदाता की उंगली में स्याही का निशान लगाया जाता है। उसी तरह इस बार के सामूहिक दवा सेवन अभियान (एमडीए राउंड) के दौरान फाइलेरियारोधी दवा खाने वाले लाभार्थियों की उगंली पर निशान लगाया जाएगा। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहे इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह कवायद शुरू की है। यह प्रक्रिया इसलिए भी की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बात का पता चल सके कि कितने लाभार्थियों ने इस दवा का सेवन किया है और कितने लाभार्थी इससे वंचित हैं। आगामी 10 से 28 फरवरी के मध्य स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर अपने सामने ही लोगों कोफाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगी। दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। दवा खाने वाले व्यक्ति के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर मार्कर पेन से निशान लगाया जाएगा। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है। फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं, तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद है। ऐसे लक्षण इन दवाओं के सेवन के उपरांत शरीर के भीतर परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं। सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते हैं परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम आरआरटी भी बनाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर आरआरटी को उपचार के लिए आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बुलाया जा सकता है। जिला मलेरिया अधिकारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में दो दवाएं डाईइथाइल कार्बामजीन (डीईसी) और एल्बेंडाजॉल खिलाई जाएंगी फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। एल्बेंडाजोल को चबाकर ही खानी है। एक से दो वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली खिलाई जाएगी। डाईएथाइल कार्बामाजिन (डीईसी) की गोली उम्र के हिसाब से खिलाई जाएगी। दो साल से कम उम्र के बच्चों को यह गोली नहीं दी जाएगी। दो से पांच साल तक की उम्र के बच्चों को एक गोली, पांच से दस साल तक को दो गोली, 10-15 साल के लोगों को तीन और 15 साल से अधिक के लोगों को चार गोली खिलाई जाएगी।

शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी: डॉ. राजशेखर - मुंशीगंज में चौथे शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ शुभारंभ फोटो - सीतापुर। नगरीय क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज में सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुरू होने से शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं और भी बेहतर होंगी। यहां पर बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा, साथ ही लक्षित दंपति को उनकी मनपसंद की परिवार नियोजन की सेवाएं भी प्रदान की जाएगीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक के अलावा दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू हो जाने से मुंशीगंज सहित आसपास के नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। यहां पर पहले ही दिन से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं। डॉ. राजशेखर ने बताया कि सीतापुर नगरीय क्षेत्र की यह चौथा स्वास्थ्य केंद्र है। इसके खुलने के बाद अब जिले भर में आठ नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर हो गए हैं। इनमें से चार सीतापुर शहर में हैं। इसके अलावा लहरपुर, बिसवां, महमूदाबाद और खैराबाद में एक-एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। उन्होंने बताया कि जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है। जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी, सात शहरी पीएचसी और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इस मौके पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एतेश, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा, शहरी स्वास्थ्य मिशन की जिला समन्वयक सीता मिश्रा, स्टाफ नर्स रंजना श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हिमांशु मिश्रा, लैब टेक्नीशियन गौरव मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, आरएस पाल, साेमवती, कंचन निषाद, रमेश निषाद, विकास आदि मौजूद रहे।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार से गुजर रहे एनएचएआई बाईपास की राह में आ रहे प्राथमिक विद्यालय को हटाने की कवायद शुरू कर दी है।वही एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया जमुनिया हार गान में बना प्राथमिक विद्यालय बाईपास में आ रहा है।उसे हटवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है ग्राम सभा मे ही विद्यालय की जमीन खोज ली गई है ,बीएसए और इंजीनियर को अवगत करा दिया गया है।जल्द ही जमीन का निरीक्षण कर विद्यालय का निर्माण शुरु करवा दिया जाएगा।ताकि छात्र छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कत न हो,विद्यालय निर्माण के बाद विद्यालय हटवा दिया जाएगा ।