सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर उर्फ तौधकपुर गांव का कोटा अनियमितता पाये जाने पर निलम्बित कर दिया गया। यह जानकारी एसडीएम मनाज कुमार सिंह ने दी। एसडीएम ने बताया कि गांव निवासी वेद प्रकाश त्रिवेदी पुत्र गोबर्धन लाल त्रिवेदी ने कोटेदार अनुज कुमार त्रिवेदी के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता की आन लाइन शिकायत की थी।