रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ रेनू चौधरी पर आरोप लगाया गया है कि इलाज के दौरान इन्होंने लापरवाही बरती जिसकी वजह से प्रसूता की जान चली गई। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लूपुर निवासी सौरभ सिंह ने यह आरोप लगाया है कि 11 तारीख को उन्होंने अपनी भाभी को डिलीवरी के लिए रायबरेली के जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डॉ रेनू चौधरी के द्वारा दस हज़ार की मांग की गई और उसके बाद इलाज शुरू किया गया।

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत शेखपुर समोधा के निकट मौरावा बछरावां मार्ग पर टूटे हुए पुल में अनियंत्रित कंटेनर पलट जाने से चालक को हल्की-फुल्की चोटे आई है। घटना रविवार रात 9:00 बजे की है जब अमेठी से राजेश मसाला को लादकर मुंबई के लिए कंटेनर जा रहा था , जैसे ही वह शेखपुर समोधा के निकट पहुंचा पुल के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से बचने के चक्कर में कंटेनर को चालक अरबाज खान पुत्र अजमल निवासी सुल्तानपुर के द्वारा बाई तरफ काट दिया गया ।इससे टूटे हुए पुल जिसमें पहले से ही एक तरफ चारदिवारी नहीं बनी हुई थी। बगल में स्थित खाई में जा गिरा। गालीमत यह रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, चालक को मामूली चोटे आई है।

रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर एक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, वहीं दूसरे की हालत गंभीर, मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में स्थित ओवर ब्रिज का है जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं प्रिंस गुप्ता पुत्र अजय शंकर गुप्ता उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

रायबरेली घर के अंदर मिला अजगर बछरावां थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव की घटना सियाराम पुत्र व्यापारी लोध के घर में निकला अजगर सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने थाना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ थाना जगतपुर में लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिससे की उन्हें बार-बार कार्यालयो के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अधिकार इसीलिए दिए गए हैं कि वह जनता के हित में काम करें और उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करें। जिलाधिकारी के सामने इस अवसर पर भूमि विवाद, मार पीट और आपसी झगड़ों से संबंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों के मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए जिससे कि उन्हें समय से न्याय मिल सके। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने भी लोगों की समस्याएं सुनते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाते हुए लोगो की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। शासन का निर्देश है की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और गुणवत्तापूर्ण उसका निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऊंचाहार, नायब तहसीलदार तथा पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही।

महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पहरेमऊ में मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर दर्जनों मीट की दुकानें संचालित की जा रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश प्राप्त है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार मंदिरों के अगल-बगल शराब के ठेके मीट की दुकान संचालित होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इन सब कार्रवाइयों से पहरेमऊ के मंदिर के बगल में चौराहे पर सजी हुई मीट मांस की दुकानों में धड़ल्ले से खुलेआम मीट बेचा जा रहा है। बाजार में सब्जी लेने वाले लोगों को इन दुकानों के सामने से होकर गुजरना पड़ता है जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय प्रशासन से ग्रामीणों ने शिकायत की परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों की मांग है कि इन दुकानों को बंद करवाया जाए या फिर कहीं दूसरी जगह लगवाई जाए।

कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर में चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर चोरी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी गई है। तहरीर के मुताबिक हनुमानगढ़ी मंदिर निकट गल्ला मंडी रायबरेली रोड महाराजगंज के पुजारी ईश्वर प्रकाश बीती रात 9:00 बजे मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर अपने कमरे पर विश्राम करने चले गए थे। सुबह उठकर देखा तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला मंदिर के पीछे पड़ा हुआ मिला। तथा मंदिर में रखे हुए दान पात्र का ताला टूटा हुआ पाया, तथा दान पात्र के अंदर पैसे गायब मिले, जिसकी शिकायत पुजारी के द्वारा तहरीर के माध्यम से की गई है। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो भी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना को देखकर गहनता से जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

बछरावां कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गणतंत्र दिवस के मौके पर किए गए झंडा रोहण में राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए दो दिन बाद जब एक कर्मचारी पहुंचा तो उसने राष्ट्रीय ध्वज को उतारने में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर दिया, और उसे जमीन पर रख दिया। लेकिन यह सब घटना तीसरी आंख की नजर में कैद हो गई, और कर्मचारी तीसरी आंख के मानिक को यह सब घटना कैद एवं उसके वायरल ना करने के लिए लगातार मना करता रहा। परंतु वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ब्लॉक बछरावां के पदाधिकारी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी के लिए जटिल समस्याओं का केंद्र बिंदु बनता चला जा रहा है।

बछरावां पुलिस के द्वारा आज 28 जनवरी को पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में बछरावां थाना प्रभारी के नेतृत्व में बछरावां पुलिस टीम के द्वारा वारंटी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से दो वारंटी अभियुक्क्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। अभियुक्तों में दयाराम पुत्र स्वर्गीय रामरतन निवासी बाबूगंज एवं अभियुक्त अजय कुमार उर्फ सोनू यादव पुत्र रामपाल यादव निवासी ग्राम राजा मऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

महाराजगंज विकासखंड अंतर्गत मोन, मऊ व अतरेहटा ग्राम सभाओं में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में करीब 9 लाख की लागत एवं स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 योजना से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र(कूड़ा निस्तारण केंद्र) का निर्माण गांव को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से किया गया था इन केंद्र के निर्माण के दौरान गीला व सूखा कूड़ा रखने के लिए अलग-अलग जगह को चिन्हित भी किया गया था। यही नहीं इन गांव में कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा गाड़ी की खरीदारी भी जिम्मेदारों द्वारा क्रय की गई थी, करीब वर्ष भर बीतने के बाद शोपीस कूड़ा निस्तारण केंद्र पर ना ही कूड़े का अता पता है और ना ही गाड़ियों से घर-घर कूड़ा लेने वालों का, जिस गांव से गंदगी का खत्म होने का ढोल पीठ राहत देने का सब्जबाग दिखाने वाले प्रधानों सचिवों सहित ए डि यो पंचायत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूरा निस्तारण केंद्र को मूर्त रूप देने में असफल नजर आ रही है।