बछरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पीड़िता की तहरीर पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासिनी एक नाबालिक किशोरी के साथ युवक ने रास्ते में अकेले जा रही थी, जिसका फायदा उठाते हुए किशोरी को एक खंडहर में खींच ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा बछरावां अस्पताल में भर्ती कराया गया, तथा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

महाराजगंज पुलिस के द्वारा आज 31 जनवरी को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ही नवोदय के पास पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी। वही एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई पड़ा, पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ की गई। जांच के दौरान अभियुक्त के पास से अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा एनडीपीएस अधिनियम में पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

थाना क्षेत्र बछरावां के एक गांव में दिनांक 30 जनवरी शाम नाबालिग किशोरी के साथ युवक के द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासिनी 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी शाम को सिलाई कढ़ाई का काम सीख कर वापस आ रही थी। इसी बीच गांव के ही किनारे पहुंचते ही उक्त गांव निवासी एक युवक ने उसे खंडहर पड़े सामुदायिक केंद्र में खींच ले गया, जिसके साथ उसने रेप की घटना को अंजाम दिया। चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे, जब तक वहां ग्रामीण पहुंचते तब तक आरोपित युवक मौके से फरार हो चुका था। पीड़िता की तहरीर पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार युवक की तलाश की जा रही है।

थाना क्षेत्र के बगाही ग्राम में भैंस चराकर वापस लौट रहे 12 वर्षीय किशोर के ऊपर परिवार के ही लोगों ने कुल्हाड़ी से पैर में हमला कर दिया। बुधवार शाम 4:00 बजे जब दिवांशु पुत्र राकेश कुमार उम्र लगभग 12 वर्ष भैंस को चराकर वापस अपने घर की तरफ आ रहा था, गांव के पास पहुंचते ही उसके चाचा रामू पुत्र कल्लू, सुरेंद्र पुत्र राजू, अखिलेश पुत्र राजू ने उसके साथ अभद्रता शुरू की विरोध करने पर उन्होंने किशोर को पीटना भी शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपितों में से एक ने उसके पैर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट आ गई। जिसे इलाज के लिए बछरावां सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के खंदारीपुर निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश में पूरे ननकू गांव के दो युवकों ने उसके साथ मारपीट की है अनिल कुमार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ऊंचाहार से मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

रायबरेली सादिक परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव पारिवारिक कलह बताई जा रही आत्महत्या की वजह शव को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी सरेनी थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुर गांव का मामला

रायबरेली उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में कुष्ठ सेवा आश्रम हनुमंत पुरम रायबरेली का निरीक्षण अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली, श्री उमाशंकर कहार द्वारा किया गया। सचिव द्वारा कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी कुष्ठ रोगियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा सभी कुष्ठ रोगियों के लिए विधिक जागरूकता व सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सचिव द्वारा सभी कुष्ठ रोगियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर के पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल का वितरण भी किया गया।