रायबरेली जिले की शिवगढ़ पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी का नाम उदय प्रताप सिंह पुत्र डोमन सिंह निवासी शारदा नगर पूरे सुखई थाना गुरुबख्श गंज का रहने वाला है।आरोपी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।आरोपी को सम्बन्धित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में रायबरेली जनपद से लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी व जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व महामंत्री श्री विशाल पांडे जी के नेतृत्व में सलोन व परशदेपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष व उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य,बृजेश पाठक, प्रदेश के उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर जी, की पटका पहन कर सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ,जिले के उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी ,भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे l

रायबरेली जिले के सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष ने आज लुक्कनऊ में बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है।दरअसल चन्द्रशेखर रस्तोगी नगर पंचायत सालोन से चेयरमैन चुने गए थे।लेकिन इनके विपक्षियों ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि इनका परमनापत्र फर्जी बना है जिसपर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जांच करवाई तो वाकई ये सामान्य जाती के पाए गए,जिस आधार पर इनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया।लेकिन आज इन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली ,जिसको लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रायबरेली शहर के घंटाघर से चंद कदम की दूरी पर रेलवे स्टेशन से बेलीगंज को जोड़ने वाली सड़क की हालत बत से बत्तर है। ऐसा लगता है सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क है इस गड्ढो में तब्दील सड़क को देख कर यह साबित करता है कि रायबरेली जनपद में कितना विकास हुआ है। सड़क से आए दिन हजारों राहगीरो का आवागमन रहता है। और आए दिन बड़े-बड़े हादसे का दावत देता है और रायबरेली जनपद के नगर पालिका व संबंध आला अधिकारियों के भी नजर में है लेकिन अधिकारियों का ध्यान कहां है यह एक बड़ा सवाल

सरकार बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर भले ही लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन विभागों के जिम्मेदार अफसर व अधिकारी सरकारी धन को कमीशन खोरी के कारण कागजों तक सीमित खर्च करते हुए, शासन व योगी सरकार के विकास की नीतियों एवं साख पर स्वास्थ्य सेवाओं जैसी व्यवस्थाओं पर सिर्फ ठेंगा दिखाकर लुटिया डुबोने का काम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला महाराजगंज सीएचसी में बेड पर मरीजों के लिए बिछाए जाने वाले बेडशीट एवं चद्दर के बजाय पन्नी की झिल्लियों से काम चलाया जा रहा है। जब इसके बारे में रायबरेली सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चद्दर बेडशीट की कमी नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो औचक निरीक्षण कर जांच कराई जाएगी।

Transcript Unavailable.

यातायात नियमों का पालन न करने पर लोगों का चालान किया गया रायबरेली में शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को जागरूकता के लिए कि आप सीट पर लगे और बिना हेलमेट के बाहर ना चलाएं इस कारण से लोगों को का चालान किया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही राजस्व ममनून को निपटने के लिए सख्त आदेश दे रहे हो लेकिन जिले में बैठे अधिकारी जरा भी ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में माना जा रहा है कि रायबरेली जिले में बैठे अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को खराब कर रहे हैं मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबारा पश्चिम गांव का है यहां के रहने वाले लक्ष्मी नारायण तिवारी पिछले 15 सालों से घर-घर अखबार पहुंचने का काम करते हैं किसी तरह अपना परिवार चला रहे हैं लक्ष्मी नारायण तिवारी का कहना है कि कुछ दबंग के इशारे पर पड़ोसियों ने घर आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है जिसको लेकर तहसील से जिले के जिला अधिकारी तक सूचित कर चुके हैं लेकिन दबंग के आगे प्रशासन भी भावना नजर आ रहा है और शायद यही वजह है कि अभी तक रास्ता नहीं खुल पाया जबकि मामले को लेकर अधिकारियों को दी गई शिकायत के करीब 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं लक्ष्मी नारायण तिवारी का कहना है कि अब तक तहसील थाना दिवस जिला अधिकारी मुख्यमंत्री पोर्टल में अब तक 3 65 एप्लीकेशन दे चुके हैं अब शायद आप भी सुनकर दंग रह गए होंगे कि पीड़ित ने हर थाना दिवस हर तहसील दिवस और हर हफ्ते जिला अधिकारी को अपनी शिकायत दर्ज कर चुका है लेकिन उसके बावजूद भी 2 साल हो चुके हैं लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला अब ऐसे में साथ तौर पर समझा जा सकता है कि रायबरेली जिले में बैठे ऐसे आल्हा अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को खराब कर रहे हैं और शासन की मनसा पानी फेरते नजर आ रहे हैं

रायबरेली महाराजगंज रोड पर पहरेमऊ गांव के रहने वाले सात लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस आते समय देर रात स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए, सभी घायलों को महाराजगंज सीएचसी लेकर जाया गया। चार घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली के रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।

शनिवार भोर पहर समय लगभग 2:00 बजे के आसपास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित जंगल मंगल ढाबा के पास रायबरेली की तरफ जाने के लिए ढाबा पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। तभी लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार ढाबा के पास पहुंचते ही खड़े हुए ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार के परखख्चे उड़ गए। कार में सवार तीन व्यक्ति गंभीर घायल हुए, जिन्हें एन एच आई की एंबुलेंस की मदद से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।