बछरावां रायबरेली उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी से हाई स्कूल की प्रथम पाली में वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बछरावां क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर परीक्षा केंद्र में बने केंद्र प्रभारी ने सारी व्यवस्थाएं बुधवार शाम को पूरी कर ली गई है। बृहस्पतिवार सुबह की प्रथम पार्टी में कक्षा 10 के छात्रों के द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा। तथा द्वितीय पाली में कक्षा 12 के छात्रों के द्वारा परीक्षा दी जाएगी।परीक्षार्थी अपने-अपने प्रवेश पत्र लेकर एक दिन पहले ही रूम नंबर, सीट नंबर देखने के लिए पूरा दिन परीक्षा केंद्र पर आते जाते हुए नजर आए।

नसीराबाद रायबरेली, छतोह क्षेत्र के पूरे चुनौता मजरे महमदपुर नमक सार मे नवीन परती की भूमि पर राजस्व विभाग ने रोक लगा रखी है। इसके बाद भी निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर इस मौके पर पहुंचे लेखपाल ने गांव के मोहम्मद हकीम को काम बंद करने को कहा। लेखपाल ने बताया कि तीन बार वैधानिक नोटिस के बाद भी सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण हो रहा है। सलमान उप जिलाधिकारी आशुतोष राय ने बताया की जांच की कार्रवाई की जा रही है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज रायबरेली में अमेठी लोकसभा के लोगों से बड़ा वायदा किया है। उन्होंने अपने लोकसभा के एक एक लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का वायदा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों को रोज़ी रोटी से जोड़ने के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत से सहकारी डेयरी खुलवाने का भी वायदा किया है। दरअसल स्मृति इरानी यहाँ अमेठी लोकसभा में आने वाली सलोन विधानसभा के परशदेपुर में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थी। यहाँ जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने जिले में सहकारिता के बढ़ते हुए की जानकारी दी है ।

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के राजभाषा विभाग के मार्गदर्शन में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कर्मचारियों के मध्य राजभाषा के प्रति रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिनांक 20.02.2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरेडिका के महाप्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में आरेडिका के कवियों के साथ-साथ अन्य शहरों से आए प्रसिद्ध कविजन पंकज प्रसून, मुकुल महान, फरमूद इलाहाबादी, शिखा श्रीवास्तव, आसिफ उस्मानी आदि ने अपने कविता पाठ से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में दूसरी ओर स्काउट एवं गाइड के सदस्यों के समूह नृत्य तथा शिवानी मालवीय के लावणी नृत्य से दर्शकों का मन झूम उठा। इसी के साथ ओमप्रकाश मौर्या की कविता रायबरेली की पावन धरती और विवेकानन्द व्यास की कविता बेटी पढाओं ने भी खूब तालियां बटोरी। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कवियों का बढ़-चढ़ कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ. सत्यव्रत, राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार, आदि उपस्थित रहे, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को महाप्रबंधक महोदय ने पुरस्कृत भी किया । आर. एन. तिवारी मुख्य जन संपर्क अधिकारी आरेडिका रायबरेली

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में खिलाई गई फाइलेरियारोधी दवा प्रधानाचार्य सहित 750 छात्राओं और 35 शिक्षकों ने किया फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन अमेठी, 19 फरवरी 2024 जनपद में चल रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान(आईडीए) के क्रम में सोमवार को गौरीगंज, स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में फाइलेरियारोधी दवा खिलाई गई । जिसके तहत तीनों कॉलेज के प्रधानाचार्यों, कुल 35 शिक्षकों और 750 विद्यार्थियों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया । इस मौके पर गौरीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित हुआ । जिसके तहत प्रधानचार्य सुरेश चंद्र शुक्ला ने अपने हस्ताक्षर कर और फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सेल्फ़ी कॉर्नर भी लगाया गया । इसी क्रम में मुसाफिरखाना राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम शंकर यादव और शाहागढ़ राजकीय इंटर कॉलेज की प्राधानाचार्या सुनीता सिंह ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया और सभी बच्चों और स्टाफ से अपील की कि सभी लोग दवा का सेवन करें और अपने-अपने परिवार के लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करने के लिए प्रेरित करें । सहायक मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार ने फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में बताया कि यह मच्छर जनित रोग है और इसका कोई इलाज नहीं है । यह बीमारी जिसको हो जाती है उस व्यक्ति को पूरा जीवन इस बीमारी के साथ ही रहना पड़ता है । इस बीमारी से बचना है तो फाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन करें और मच्छरों से बचें । आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तकक फाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है । इस मौके पर मलेरिया निरक्षक विनोद कुमार सोनी,आशा कार्यकर्ता मनीषा, मीरा और पीसीआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

बछरावां नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को सेवानिवृत्ति शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के द्वारा किया गया। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने शिक्षकों को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताया ।और यह भी अवगत कराया कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता है, आजीवन अपने ज्ञान के माध्यम से समाज की सेवा करता है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामपुर वर्मा ने कार्यक्रम की वशिष्ठ अतिथि शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने गुरुजनों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान करके आशीर्वाद लिया। वही इस सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल की टक्कर से बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बन्नावा में स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बृजेश कुमार अवस्थी लखनऊ से रोडवेज बस से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह बछरावां स्थित गांधी विद्यालय के छात्रावास के पास बस से उतरे, कि पीछे से अनियंत्रित मोटरसाइकिल से आ रहे अज्ञात किशोर के द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से प्रबंधक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात को गंभीर देखते हुए, चिकित्सकों ने पीजीआई ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

रायबरेली। समाजवादी पार्टी नेता व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया। सदर विधानसभा क्षेत्र के राही ब्लाक के गांव रुस्तमपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 20 फरवरी को रायबरेली पहुंच रही  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा में आवश्यकता होगी तो वह भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा के राष्ट्रीय प्रतीक सम्राट अशोक की लाट का लोकार्पण कार्यक्रम था। जिसके लिए वे आज आयोजक मास्टर रामपाल को बधाई देते हैं। यहां एक एतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस अवसर पर लोगों से मेरी अपेक्षा है कि इस राष्ट्रीय प्रतीक जोकि  देश की आन बान शान है, अतीत का गौरव है। इसलिए इसके सम्मान में लोग सशक्त राष्ट्र निर्माण का सपना लेकर आगे बढ़ें।

रेलवे स्टेशन पर स्टैंड से बाहर खड़े करने वाले बाइक सवारों का किया गया चालान जिससे स्टेशन आने वालों में दहशत का माहौल बना रहा आरपीएफ प्रभारी आलोक मौर्य ने बताया कि अवैध पार्किंग में खड़े बाइकों का चालान किया गया है मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

महाराजगंज कस्बे में आयशर ट्रैक्टर एजेंसी का हुआ शुभारंभ कस्बा में हैदरगढ़ रोड पर महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के सामने आयसर ट्रैक्टर एजेंसी का शुभारंभ हुआ एजेंसी की प्रोपाइडर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि किसानों के लिए ट्रैक्टर एजेंसी ना होने के कारण महाराजगंज में आदर्श ट्रैक्टर के नाम से न्यू आयशर एजेंसी का शुभारंभ किया गया है अब आसपास के किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा मोबाइल वाली की खास रिपोर्ट एसएन तिवारी पंकज