पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता का असर दिखने से ;रात का पारा चढ़ने लगा है। हालांकि कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 के पार हो गया है। वहीं दिन का तापमान भी 26 तक पहुंचने लगा है। हालांकि पिछले दो दिन से सर्दी फिर से दोगुनी हो गई है और दिन भर कोहरा छाया रहता है। मौसम विशेषज्ञ अगले दो दिन बारिश की संभावना जता रहे हैं।वही भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है ।वही रायबरेली के ऊंचाहार बस स्टॉप के पास अलाव की व्यवस्था न होने से लोग सड़कों के किनारे लगे कचरे को ही जलाकर ठंड से बचाव कर रहे थे।किसी ने इस वीडियो को बनाकर वायरल कर दिया,वीडियो वायरल होने से प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है ।वही जब इस मामले पर नगर के ईओ जे बात की गई,तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी हुई है।जल्द ही अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी ।

रायबरेली जिले के प्रसदेपुर नगर पंचायत और आसपास के गांवों में आवारा मवेशियों के आतंक से किसान और ग्रामीण परेशान नजर आ रहे है।दरअसल आपको बता दे कि इन मवेशियों के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है।वही सैकड़ो की संख्या में किसानों ने नगर पंचायत पहुँचकर चैयरमैन औऱ ईओ को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।बताया इन मवेशियों की वजह से गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से ये गौवंश चट कर रहे है।वही ईओ रमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही इन आवारा मवेशियों को पकड़वा कर गौशाला भेजा जाएगा।

रायबरेली जिले के कठघर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को राहत मिलने का नाम नही ले रही है।कभी लाईन मे खराबी तो कभी उपकरण फूंकने की समस्या से ग्रामीण जूझते नजर आ रहे है।विद्युत उपकरण जलने के कारण 50 से अधिक गांवों के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।दरअसल आपको बता दे कि कठघर चौराहे के पास विद्युत पोल को अज्ञात वाहन की टक्कर से टूट गया।जिसके बाद 50 गांव में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।वही ग्रामीणों ने बताया की तत्काल हम लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। लेकिन विद्युत व्यवस्था बहाल नही कराई गई ,जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।वही एसडीओ राम भजन ने बताया की विद्युत पोल टूटने के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी ,लेकिन अब पोल लगवा दिया गया है।विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है ।

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है।मामला थाना क्षेत्र के फरीदगढ़ गांव का है ।जहां के रहने वाले प्रेम कुमार ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित युवक ने बताया कि उसके घर के बाहर उसकी बकरी बंधी थी,किसी अज्ञात चोर के द्वारा उसे पार कर दिया गया है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।थानां प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि पीड़ित प्रेम कुमार के द्वारा तहरीर मिली है।पीड़ित ने बताया है।कि उसकी बकरी किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली है।जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही जाएगी।

रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी बालेंद्र गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज कंधई पुत्र देवता खागा किला बाजार थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है। आरोपी को नवोदय विद्यालय के पास से अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।आरोपी काफी समय से अवैध गांजे का कारोबार कर रहा था।आज उसे गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने अवैध गांजे तस्कर को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया की मुखबिर के द्वारा सुचना मिली कि एक संदिग्ध युवक को कोतवाली नगर के ओवरब्रिज के पास देखा गया है।तत्काल पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कराई गई।और उसे गिरफ्तार किया ,तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध गांजा बरामद हुआ,यही नही पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद शकील ,पुत्र सगीर,निवासी सदर कोतवाली नगर निराला नगर का रहने वाला है,सम्बन्धित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने गिरोहबंद के आरोपियों को अवैध गांजे और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर दो शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है, इन्हें उत्तरप्रदेश गिरोहबंद तथा हरचंदपुर में इनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज है।आज इन्हें भारी तादाद गांजे के साथ गिरफ्तार किया है,सम्बंधित धाराओ में जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय जिला पुस्तकालय में चल रहे सौन्दरिकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की कार्य में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पुस्तकालय को सुचारू रूप से चलाया जाए। जिससे कि विद्यार्थी और आमजन लोग समय से आकर अपना अध्यापन कार्य कर सके इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य की जिलाधिकारी ने गुणवत्ता भी परखी और कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रकाश और पीने के पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराई जाए जिससे कि अध्यनरत लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग के कर्मचारी गण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रायबरेली कांग्रेस की चार दिवसीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन आज रायबरेली कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन पर समाप्त हुई।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी जमा हुये और उन्होंने कार्यालय पहुचकर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव किशोए लाल शर्मा भी मौजूद रहे बताते चले कि राहुल गांधी इस समय देश के मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकलकर लोगो को।जागरूक कर रहे है।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में कांग्रेसी यात्रा निकाल कर अपने नेता का अनुसरण कर रहे है।इसी कड़ी में रायबरेली में भी चार दिवसीय यात्रा निकाली गई जिसका समापन आज कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन पर किया गया।यात्रा बस स्टेशन कैपरगंज घंटाघर चंदापुर अम्बेडकर चौक कैनाल रोड बस स्टेशन होते हुए केंद्रीय कार्यालय तिलक भवन पहुची कांग्रेसी नेता ने बताया कि हम किसी के विरोध में यात्रा नही निकाल रहे बल्कि लोगो को जागरूक कर रहे है।

रायबरेली प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद भी भूमाफिया सुधरने का नाम नही ले रहे है लाख ताकीद के भी वो जमीन पर कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नही है।ताजा मामला रायबरेली सदर तहसील के मदन टू सी गांव का है जंहा कई लोगो ने 50 लाख की जमीन पर कई लोग काबिज है।कई बार नोटिस देने के बाद भी वो जमीन छोड़ने को तैयार नही।आज आखिरकार पुलिसबल के साथ उपजिलाधिकारी ने खुद जाकर जमीन से कब्जा हटवाया दरअसल सदर तहसील के मदन टू सी गांव में 4 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कई लोग कई सालों से काबिज थे।जो वँहा गेंहू लगाए थे।एक भट्ठा मालिक ईंटे पथवा रहे थे।इन लोगो को कई बार तहसील द्वारा नोटिस दिया गया लेकिन इन्होंने कब्जा नही छोड़ा।आज स्वयम उपजिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुचे और ट्रैक्टर चलवा कर जमीन को खाली कराया।जमीन की कीमत अंदाजन 50 लाख बताई गई।जोकि चार हेक्टेयर है।साथ ही 14 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया।