रायबरेली जिला अधिकारी ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण कई पटल पर मिली खामियां कमियों को दूर करने के दिए दिशा निर्देश तहसीलदार कोर्ट का जिला अधिकारी कर रही निरीक्षण वही प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा कार्यालय में काम करने पर जिला अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति काम करते पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी निरीक्षण के दौरान सदर तहसील में रहा अफरा तफरी माहौल

रायबरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के अव्हान पर जनपद की सभी विधानसभाओं के सेक्टरों में पांचवे दिन भी पी0डी0ए0 पखवाड़ा मनाया गया। सेक्टर हरदोई एवं कोटवा मोहम्मदाबाद में आयोजित पी0डी0ए0 जनपंचायतों को संबोधित करते हुए बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब रानीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए। भाजपा राज में कानून व्यवस्था नहीं है राजनीति बीमार हो गयी है। पी0डी0ए0 पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की एकता ही दवा का काम करेगी। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है गरीबों, पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों का उत्पीडन राजनैतिक भेदभाव से किया जा रहा है महिलाओं को समाज कल्याण विभाग से मिलने वाला अनुदान, वृद्धावस्था पेंशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। रायबरेली विधान सभा के सेक्टर रूपामऊ एवं सींकी सलीमपुर में आयोजित जनपंचायतों में बोलते हुए जिला महासचिव मो0 अरशद खान ने कहा कि वर्तमान सरकार में जनपद की सड़के चलने लायक नहीं है घरेलू बिजली बिलों में अनियमितता के कारण बढे़ बिजली बिलों के भुगतान गरीब, पिछड़े, दलित नहीं कर पा रहे है।

रायबरेली,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान से विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड राही के प्रांगण में किया गया। मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में कई निजी कम्पनियों मदरसन सूमी प्रा०लि०, लेन्सकार्ट, याजाकी इण्डिया, माइक्रोमैक्स, डॉन बास्को, सफायर हेल्थ साल्यूशन, वेलस्पन इण्डिया, पेटीएम, एससीएम गारमेन्ट, शिवशक्ति एग्रीटेक, पुखराज हेल्थकेयर, बजाज एलियांस, जिओ फाईबर एवं एजुकेट गर्लस द्वारा बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर रोजगार प्रदान किया गया। मेले में कुल 476 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 189 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा मेले में चयनित कुछ लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मेले में खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर जिला समन्वयक नेहा, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव, जिला कौशल प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यकम प्रबन्धक श्री दिनेश पाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.