रायबरेली। अमावा निवासी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव तथा पूरे रायबरेली जिले की जनता की मांग के चलते भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल आज केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले तथा  केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा रायबरेली के अमावा ब्लाक स्थित अति प्राचीन एवं सिद्ध झारखंडेश्वर मंदिर के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यकरण  हेतु ज्ञापन दिया । केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पत्र पर आदेश करते हुए बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट एवं एस्टीमेट मांगा है, तथा रिपोर्ट के प्राप्त होते ही वह केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से झारखंडेश्वर मंदिर के  जीर्णाेद्धार एवं सौंदरीकरण के एस्टीमेट को स्वीकृत करेंगे। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंडेश्वर मंदिर की बहुत बड़ी मानता है तथा यहां पर साल में लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं तथा उनके द्वारा यह कार्य करने से उनको भी महान पुण्य प्राप्त होगा।

रायबरेली। उत्कृष्ठ कार्य एवं अनुशासित कार्यशैली पर होमगार्ड जिला कमांडेड बृजेश मिश्रा एवं कार्यकारी प्रभारी निरीक्षण कमलेश कुमार द्वारा कोतवाली में तैनात होमगार्ड राजेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया है।       बताते चले की होमगार्ड के उच्चाधिकारियों द्वारा माह भर में अच्छे टर्न आउट एवं निपुणता से ड्यूटी करने वाले होमगार्डों को सम्मानित कर अन्य होमगार्डों को प्रेरित करने की पहल शुरू की। जिस पर होमगार्ड  कमलाकांत शास्त्री को इस माह का प्रशस्ति पत्र कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार के हाथों प्रदान कराया गया। जिस पर सभी होमगार्डों ने राजेश सिंह को माला व मिष्ठान खिला खुशी व्यक्त की। इस दौरान विभाग के एसीसी बुद्धिसेन शर्मा, पीसी इन्द्रमणि सिंह चौहान, बीओ राजेश राय एवं होमगार्ड रामयश मौर्य, रामप्रताप, रामदास, सतीश सिंह, प्रदीप सिंह, रमापति, लाल मोहम्मद, रामराज, ईशा मोहम्मद, दिनेश सिंह, धर्मदास, माताफेर, धर्मेंद्र मौर्य सहित दर्जनों होमगार्ड मौजूद रहे। -----------------------------------

रायबरेली में अपर जिला जज वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उमाशंकर कर की टीम ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया केंद्र प्रभारी से वन स्टाफ सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त की केंद्र प्रभारी श्रद्धा सिंह भदौरिया ने नॉन स्टॉप सेंटर में महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं से आप जिला जज को अवगत कराया सचिव उसने केंद्र प्रभारियों को समस्या के संबंध में प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को देने को कहा उन्होंने महिलाओं से बात करके उनकी समस्याओं को भी सुना

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कोरोना कल में जान गंवाने वाले चीज किसको को याद किया गया उन्होंने कोरोना शहीद दिवस मनाया कोरोना कल में जन सेवा करते हुए अपना कार्य करते हुए अपनी जान कुर्बान करने वाले चिकित्सा को और अन्य स्टाफ को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई आई एम में भवन की सभाकर में श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर बृजेश बहादुर सिंह ने कोरोना समय में अपनी जान न्योछावर करने वाले पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तन पुरी के योगदान को भी याद किया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 22 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं में कक्षा नीरज को की जरूरत पूरी करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास पर्याप्त शिक्षक नहीं है इसलिए उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग से मदद लेनी पड़ेगी जिले की 108 परीक्षा के दो में कच्छ निरीक्षक को ड्यूटी के लिए लगभग 3000 शिक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी कमी को पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से लगभग 18 से शिक्षक मांगे गए के शिक्षक की ड्यूटी कहां लगानी है इसका तैयार डाटा किया जा रहा है

रायबरेली। विकासखंड खीरो के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय  के निर्देशानुसार  ब्लॉक स्तरीय प्रादेशिक भारत जोड़ो नया यात्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खीरो ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका रावत के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई जिसमें दुलारेपुर रनापुर पहरौली के गांव में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला सचिव अरविंद सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद दिलीप अहमद नरेंद्र पाल ग्राम सभा अध्यक्ष, संजय रावत, अंबिका दीक्षित जमुना आदि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे। ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका रावत ने बताया कि राहुल गांधी से प्रेरित ये यात्रा घर घर तक पहुंचेगी और निरन्तर जारी रहेगी जब तक पांच न्याय क्रमश किसान , युवा, महिला,श्रमिकों और भागीदारी न्याय हर घर को न मिल जाए।

रायबरेली में डॉक्टर राम मनोहर मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज गाजीपुर में 44 विश्व जूनियर पर लिखा ओपन कबड्डी चैंपियनशिप 9 से 11 फरवरी तक होगी इसमें जिले की टीम भी हिस्सा ले रही है इसके लिए जिला स्तरीय जनरल 2 फरवरी को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा जिला कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हिमांशु तिवारी ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जिनका वजन 65 के ग्राम से कम होगा और उनकी आयु भी 20 से कम होगी

रायबरेली की सदर विधानसभा से भाजपा के विधायक अदिती सिंह ने लोक निर्माण विभाग से रायबरेली को कई सौगात दिलवाई है। इन सौगातो के तहत बताया जाए तो रायबरेली में कुल मिलाकर 28.49 करोड़ का बजट आवंटित कराया गया है। जोकि रायबरेली शहर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के चौड़ीकरण व मरम्मत के लिए प्रयोग किया जाएगा। यह मार्ग सलोन विधानसभा से आने वाला मार्ग एवं हैदरगढ़ महाराजगंज रायबरेली मार्ग इन मार्गों का चौड़ीकरण व मरम्मत का कार्य करवाया जाना है, जिसको लेकर काफी समय से प्रयास किया जा रहे थे। सदर विधायक अदिती सिंह के अथक प्रयास के बाद इस बजट को आवंटित करा लिया गया है। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है।

महाराजगंज कस्बे के निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडे का आज गुरुवार देर शाम निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही कस्बा सहित क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का जमावडा लग गया। इसी दौरान पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू, विजय सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ व्यापारी व प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी, सभासद गढ़ व काफी संख्या में पत्रकार पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है।

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पी0डी0ए0 पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक पखवाड़ा की सलोन विधानसभा के बारा एवं धरई में आयोजित जनपंचायतों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त है जीरो टालरेंस का नारा जुमला साबित है अराजकता का बोल बाला है लूट एवं चोरियों की घटनायें बढी है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल हो गयी है। खाद बीज़, दवाई, पढाई, डीजल, पेट्रोल, गैंस सिलेण्डर सब कुछ महंगा हो गया है महंगे सिलेण्डर के कारण गरीब परिवार लकड़ियां तोड़ कर चूल्हा जलाने को मज़बूर है बेरोजगारी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के नवजवानों का जीवन यापन संकट में है घरेलू बिजली के मीटरों में गलत बिलिंग के कारण आम जन कनेक्शन कटवाने के लिए बाध्य है। विधायक बछरावां श्याम सुंदर भारती नें मोन एवं मऊगर्वी में बोलते हुए कहा कि भाजपा मुफ्त में राशन देकर पिछड़ों एवं दलितों को पंगू एवं असहाय बनाने की साजिश कर रही है इनकी सरकार में आराक्षण खत्म किया जा रहा है लोकतंत्र खतरे में है।