बछरावां कस्बा अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर पटेल नगर के निकट अज्ञात कार के द्वारा बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी गई हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार रात 9:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी पटेल नगर, लवकुश पुत्र राम प्रसाद बसंत खेड़ा जो किसी काम के लिए बछरावां कस्बे की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर तालाब महाराजगंज विकासखंड के क्षेत्र हलोर में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदवाया गया। जिसका मकसद था कि तालाब पर सेल्फी प्वाइंट बने लोगों को बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया जाए। तमाम तरह की सुविधाओं से सुसज्जित तालाब का निर्माण कराया जाए, जिससे जनता को अनुकूल वातावरण मिल सके। मगर ग्राम पंचायत हलोर में यह खुदा हुआ तालाब भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद केवल इति श्री कर दी गई है। और सरकारी पैसे का जमकर बंदर बाट किया गया। केवल खाना पूर्ति करके तालाब ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव और ब्लॉक की जिम्मेदारों की मदद से लाखों रुपए का गबन किया गया। अगर तालाब की विधिवत जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा।

विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत हरदोई चौराहे पर पैथोलॉजी कंप्यूटराइज्ड लैब का शुभारंभ आज किया गया है। इस मौके पर पैथोलॉजी संचालक सद्दाम हुसैन ने बताया की हरदोई चौराहे पर अभी तक कोई लैब नहीं था। लोगों को अपनी विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था यहां खुल जाने से सारी जांच अब क्षेत्र के लोगों को चौराहे पर ही अपने नजदीक उचित रेट पर उपलब्ध हो जाएगी। जिससे मरीजों तथा तीमारदारों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित कन्नावा गांव के निकट रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने आगे चल रहे, सीमेंट से लदे हुए ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। घटना होते ही बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। गलीमत यह रही कि सवारियों को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई। बस चालक एवं ट्रैक्टर चालक दोनों के बीच काफी देर तक वाद विवाद होता रहा। बैठी हुई सवारियो एवं राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो पाया।

रामपुर मोहिउद्दीनपुर थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत महाराजगंज बछरावां मार्ग पर महाराजगंज की तरफ से आ रही एक कार के सामने अचानक नीलगाय टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बगल में चल रहे बाइक सवार के ऊपर नीलगाय उछलकर गिर पड़ी। जिसके चलते बाइक सवार मां और बेटे गुड़िया पत्नी मंसाराम उम्र लगभग 40 वर्ष उनका बेटा अनमोल उम्र लगभग 19 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बछरावां अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। वही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ तो वही नीलगाय की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

यूविन पोर्टल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में किया गया बदलाव यूविन पोर्टल पर महिलाओं और बच्चों के टीकाकारण का सारा ब्यौरा होगा दर्ज रायबरेली, 4 मार्च 2024 कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किए गए हैं | यूविन पोर्टल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण संबंधित सारी जानकारी मिल सकेगी | इस संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय होटल में शुरू किया | प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करनी है | यह पोर्टल कोविन पोर्टल की तरह काम करेगा | इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकता है | जिस तरह से कोविड वैक्सीन के लिए करते थे | इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र मिलता था, उसी तरह यूविन पोर्टल द्वारा भी टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र मिलेगा | यूविन पर पंजीकरण होने के बाद गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकेगा | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरुआत स्वयंसेवी संस्था यूएनडीपी के सहयोग से की गई है | यूविन पोर्टल पर बच्चों और गर्भवती को लगाए गए टीकों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा | इसके साथ ही यूविन पर प्रसव का विवरण भी दर्ज होगा | डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल को कोविन, ई-विन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से भी लिंक किया गया है | unpd पंजाब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जावेदअहमद ने प्रशिक्षण देते हुए युवी न पोर्टल के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि जल्द से जल्द ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए l प्रशिक्षण के पहले दिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधीक्षकों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा कोल्ड चैन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया | इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्था ना , अंजली सिंह, एम्स रायबरेली की सहायक प्रोफेसर डॉ वैभव क्रांति एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, नगरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे सहयोगी संस्थाओं , यूनिसेफ़ से वंदना त्रिपाठी , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ छोटेलाल , अनिरुद्ध शुक्ला, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार आदि ने भी प्रतिभाग किया |