रायबरेली में लोग साथ लोकसभा चुनाव 2024 में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष रूप से युवाओं को और महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी की चलते छात्रों क्षेत्र के राज के लिए देवी महाविद्यालय एवं नर्सिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में पोस्ट द्वारा रंगोली प्रतियोगिता द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता द्वारा लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया गया लोकसभा चुनाव में अलग-अलग तरीकों से जागरूक करके लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि सभी लोग मिलकर आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े

रायबरेली पुलिस ने 2 घंटे के अंदर गायब हुए बालक को खोज निकाला और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। साथ ही लोगों ने पुलिस के काम की सराहना की कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया की हरिमोहन पुत्र श्री धुननू निवासी रानी रामपुर थाना लालगंज रायबरेली द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया कि उनका पुत्र अनुज कुमार उम्र 14 वर्ष जो आज सुबह घर से बिना बताए कहीं निकल गया है काफी खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। तत्काल थाना लालगंज पुलिस द्वारा तीन टीम गठित कर बालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही गुम बालक को खोज निकाला और उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। बच्चे से मिलकर उसका व अन्य परिवार के लोग काफी खुश हुए। और पुलिस को धन्यवाद दिया। उधर नगर के अन्य लोगों ने भी पुलिस के इस काम की सराहना की।बच्चे को खोजने मे कोतवाल शिव शंकर सिंह, दरोगा एसपी सिंह,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव सहित टीम का सहयोग रहा l

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में गुहार लगाने वाले उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी इसे लेकर मध्यस्थता केंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष और न्यायाधीश अशोक कुमार ने केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 16 मध्यस्थता केंद्र बन रहे हैं इसमें आठ बन कर तैयार हो गए हैं।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि रायबरेली से पांच बार सांसद रही सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट को छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा में जाने का जो निर्णय लिया वह एकदम सही है ।यदि वह अबकी बार रायबरेली से चुनाव लड़ती तो उनकी पराजय होती। भाजपा नेता ने कहा कि रायबरेली ने पहले उनके ससुर फिरोज गांधी फिर उनके साथ इंदिरा गांधी तथा फिर उन्हें पांच बार सांसद बनाया लेकिन रायबरेली आज भी पिछड़ा है रायबरेली के विकास तथा यहां की जनता की खुशहाली के लिए सोनिया गांधी ने कुछ नहीं किया।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज गांव की रहने वाली किशोरी ने थाने में तहरीर देकर न्यायकी गुहार लगाई है

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के पूरे दीना गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने बताया कि गांव की ही रहने वाले सोहन और श्रीकांत ने उसकी दीवार गिरा दी है जब विरोध किया तब गाली गलौज करते हुए जाम से मारने की धमकी दी है

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के राजा मऊ गांव के रहने वाले सर्वेश चौधरी किसी काम से चौराहे पर जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी टक्कर लगने से सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानी लोगों के द्वारा सीएससी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है

एशिया स्पोर्ट क्लब में ताई कमांडो का बेल्ट टेस्ट कराया गया इसमें 28 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया इस दौरान सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की प्रतिभा परखी गई। तकनीकी पहलुओं के साथ ही आत्मरक्षा का परीक्षण किया गया

फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफ़ॉर्म के सदस्य फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने के लिए कर रहे सहयोग उन्नाव, 16 फरवरी 2024 राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद के 10 ब्लॉक में 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान चल रहा है । इसी क्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करा रहे हैं । मंगलवार को ब्लॉक अचलगंज के ग्राम बदुवाखेडा की आशा कार्यकर्ता राजकुमारी जब गाँव में दवा खिलाने गई तो वहाँ पर कुछ लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने से मना कर दिया । अगले दिन राजकुमारी फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य मुकेश को अपने साथ लेकर फिर से गाँव में गई और गाँव में मुकेश ने फाइलेरिया प्रभावित पैर को दिखाते हुए सभी लोगों को समझाया कि यदि आप दवा खा लेंगे तो फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचे रहेंगे। दवा सुरक्षित है और इस दवा को खाने के बाद कोई भी दिक्कत नहीं होती | यदि आपके अंदर फाइलेरिया के परजीवी हैं तभी आपको उल्टी, सिर भारी होना, चकत्ते आदि लक्षण हो सकते हैं । इससे आप परेशान ना हों बल्कि इसका मतलब है कि आपके शरीर में फाइलेरिया के परजीवी थे और दवा का सेवन करने के बाद वह परजीवी मर गए । परजीवियों के मरने के परिणामस्वरूप यह प्रीतिक्रिया हुई है । मुकेश ने समझाया कि अन्य जो लोग इस समय नहीं है वह लोग आशा कार्यकर्ता से मिलकर दवा ले लें और उसका सेवन करें । मुकेश के समझाने का परिणाम हुया कि सात लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने लोगों से अपील की है कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें । दवा पूरी तरह से सुरक्षित है | फाइलेरिया ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है । इससे बचाव ही प्रमुख विकल्प है । इस बीमारी का केवल प्रबंधन ही किया जा सकता है । इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग करें । जब भी वह दवा खिलाने आएं तो दवा का सेवन अवश्य करें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है । राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. जे.आर. सिंहने कहा कि यह दवा गर्भवती, दो साल से कम आयु के बच्चों और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है । फाइलेरिया से बचाव के लिये जरूरी है कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें और मच्छरों से बचें । जिला मलेरिया अधिकारी रमेश् यादव ने बताया कि आईडए अभियान के शुरू के चार दिनों में 4.5 लाख से अधिक लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है । अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित स्वयंसेवी संस्थाएं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर), पीसीआई और पाथ सहयोग कर रही हैं । इसके साथ ही जनपद के 10 ब्लॉक में पेशंट नेटवर्क के सदस्य समुदाय को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं ।

फाइलेरियारोधी दवा खाएं, दवा सुरक्षित है : फाइलेरिया मरीज अमेठी, 16 फरवरी 2024 हमने दवा नहीं खाई तो आज इस मुसीबत मे पड़े हैं | चलने फिरने में दिक्कत है, परिवार पर बोझ हैं | हमने फाइलेरिया से बचाव की दवा नहीं खाई और आज फाइलेरिया से पीड़ित हैं | कम से कम तुम जन तो कुछ सीखो और फाइलेरिया से बचाव की दवा खाओ | आज जब दरवाजे पर लोग दवा खिलाने आए हैं तो काहे नहीं दवा खाए रहे हो | फाइलेरिया से बचाव की दवा खाओ और इस बीमारी से बचो | यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है | यह बातें जामो ब्लॉक के गांव कटारी निवासी फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य 62 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद ने ग्रामीण रजनी के घरवालों से कहीं | इन शब्दों का यह प्रभाव पड़ा कि रजनी सहित घर के कुल छह सदस्यों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया | क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता प्रीति कटारी बताती हैं कि मंगलवार को रजनी के परिवार के लोगों ने फाइलेरिया की दवा का सेवन करने से मना कर दिया था | अगले दिन बुधवार को हम चंद्रिका प्रसाद को लेकर रजनी के घर गए और चंद्रिका प्रसाद ने उपरोक्त बातों को बताया जिसके बाद लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया | इस बार अभियान में फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म के सदस्य बहुत मदद कर रहे हैं | जिसका परिणाम है कि कुछ लोग विशेषकर नौजवान तो फाइलेरिया रोधी दवा मांग कर खा रहे हैं | फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म के लोगों ने सर्वजन दवा सेवन अभियान(आईडीए) के शुरू होने से पहले ही लोगों को इसकी जानकारी देनी शुरू कर दी थी और अब अभियान के दौरान भी यह हमारे साथ घर-घर जा रहे हैं | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह ने कहा कि जनपद में 10 से 28 फरवरी तक आईडीए अभियान चल रहा है जिसके तहत लोगों को घर-घर जाकर और बूथ के माध्यम से फाइलेरिया रोधी दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है | लोग अभियान में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं | जिसका यह परिणाम हुआ है कि अभियान के शुरू के चार दिनों में 22.16 लाख जनसंख्या के सापेक्ष पाँच लाख से अधिक लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है | इस अभियान में स्वयंसेवी संस्था पीसीआई और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) सामुदायिक जागरूकता की गतिविधियां कर रहे हैं जिसके तहत विद्यालयों, पंचायत भवनों और कोटेदार की दुकानों पर गतिविधियां की जा रही हैं | इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन और पाथ संस्था तकनीकी सहयोग कर रही है | इसके अलावा पेशेंट प्लेटफॉर्म के सदस्य लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं |