नगर पालिका परिषद रायबरेली के अंतर्गत सेल टैक्स ऑफिस के पीछे इंदिरा नगर की बस्ती में कूड़े का अंबार है। जगह-जगह पर कूड़ा पड़े होने के कारण मच्छरों की बाढ़ हो रही है। इसके अलावा गंदे पानी का भराव भी इस मोहल्ले को लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है

रायबरेली । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान चल रहा है | इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारीकार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंहने कहा कि आयुष्मान कार्ड अब लाभार्थीआयुष्मान ऐपके माध्यम से स्वयं ही बना सकते हैं | आयुष्मान एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करके या फिर www.beneficiary.nha.gov.in पर लाभार्थी अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से लॉग इन कर “लाभार्थी”ऑप्शन पर जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारीऔर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक कुमारने बताया कि लाभार्थी को सबसे पहले प्ले स्टोर के लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp पर जाना होगा एवं ऐप इंस्टाल करने के बाद ऐप पर दाहिनी तरफ बॉक्स में लाभार्थी (Beneficiary) विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें एवं दिए गए कैप्चा को डालकर लॉग इन करें | लॉग इन होने के बाद स्क्रीन में राज्य का नाम, योजना का नाम-पीएम-जेएवाई, अपने जनपद को चुने | सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आईडी को चुने जिसके बाद फैमिली आईडी के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डालें और बॉक्स में दाहिनी तरफ दिए गए आइकन को क्लिक करें | यदि परिवार योजना के तहत पात्रता रखता है तो परिवार के सभी सदस्यों की सूची खुल जाएगी | यदि परिवार के योजना के तहत पात्रता नहीं रखता है तो स्क्रीन पर “नो बेनिफिशियरी फाउंड” सन्देश आएगा | जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है उस सदस्य के सामने दिए गए I “ आइडेंटिफ़ाइड”पर क्लिक करें, उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आधार संख्या के सामने “वेरिफाई” पर क्लिक करें एवं “आधार ओटीपी” के विकल्प को चुनें जिसके बाद “कंसेन्ट फॉर्म” का बॉक्स खुलेगा , बॉक्स में सबसे नीचे दिए गये विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिने ओर “अलाऊड” बटन पर क्लिक करें |लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर प्राप्त “ओटीपी” को डालें | लाभार्थी से संबंधित सूचना एवं फ़ोटो खुल जाएगी | पेज के दाहिनी तरफ कैप्चर फ़ोटो को नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक कर मोबाइल के कैमरे के माध्यम से लाभार्थी की फ़ोटो कैप्चर कर “जारी” बटन पर क्लिक करें | पेज में दिए गए अन्य विवरण में सबसे पहले लाभार्थी अपना क्रियाशील मोबाइल नंबर अंकित कर उसे वेरिफाई करेंगे यदि लाभार्थी परिवार में वर्तमान में कोई क्रियाशील मोबाइल नम्बर उपलब्ध नहीं है तो “नो” का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें| फ़ोटो के नीचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80 फीसद या उससे अधिक होने पर बॉक्स खुलेगा, जिसमें “ई केवाईसी” हो गया का संदेश आएगा | इसके बाद यह संदेश आएगा कि “कुछ समय बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें| फिर “ डाउनलोड कार्ड” बटन पर क्लिक कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | उक्त डाउनलोड किए गए कार्ड को लाभार्थी प्रिन्ट कर सकते हैं या मोबाइल पर सेव कर सकते हैं | नोडल अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी परिवार हर साल पाँच लाख रुपए का निःशुल्क इलाज सूचीबद्ध निजी या राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होकर करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी तक जनपद के 31,480 लाभार्थी नि:शुल्क इलाज करा चुके है जिसकी क्लेम धनराशि लगभग 28 करोड़ रुपये है |जनपद में आयुष्मान योजना के तहत 31 चिकित्सालय सूचीबद्धहैं जिनमें 21 राजकीय और 10 निजी चिकित्सालयहैं जिसमें लाभार्थी निःशुल्क इलाज कर सकते हैं। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 3.85लाख से अधिक लाभार्थी परिवार तथा 16.27 लाख से अधिक लाभार्थी सम्मिलित हैं | 4.85 लाख अन्य परिवारों को भी इसमें सम्मिलित किया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र गृहस्थी (सफेद) राशन कार्ड वाले ऐसे परिवार जिनके सदस्यों की संख्या 6 या 6 से अधिक है उन्हें भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। अन्य समस्या हेतु लाभार्थी स्वयं अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल पर उपस्थित आयुष्मान मित्र, कोटेदार से संपर्क करके अपना कार्ड बनवा सकते हैं| शासन से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी ब्लॉक स्तरीय अधीक्षक एवं आयुष्मान नोडल को सौंपी गई है। अन्य जानकारी के लिए आयुष्मान भारतयोजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डीपीसी डॉ० सौरभ चौधरी,रायबरेली से मोबाइल नंबर 7007730514 पर सीधा संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिले में आज पहली बार कोहरे ने अपना असर दिखाया सड़कों और रास्तों पर कोहरे की वजह से दूर तक देखना मुश्किल हुआ वाहनों की रफ्तार धीमी हुई।

छतोह ब्लॉक में लाखों रुपए की लागत से बना सेंटर फिर भी एनम महिलाएं बाहर बैठकर करती है टीकाकरण सेंटर के सामने ग्रामीण महिलाएं कांड पाथ का ढेर लगेई हुई है

शिवगढ़,रायबरेली। राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में तैनात प्राविधिक सहायक विवेक निरंजन ने सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई करने के फायदे बताए।

अंगद राही -------------------- शिवगढ़,रायबरेली। लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी और रायबरेली की सीमा पर स्थित शिवगढ़ ब्लाक जिसका आज यूपी ही नही भारत देश के साथ ही विदेशों में डंका बज रहा है। शिवगढ़ क्षेत्र में 108 प्राचीन कालीन शिव मन्दिर है। जिनमें कुम्हरावां स्थित श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर,कोटवा स्थित भैसेश्वर महादेव मन्दिर,शिवली स्थित औसानेश्वर महादेव मन्दिर, बैंती स्थित रामेश्वरम महादेव मन्दिर,ओसाह स्थित कोटेश्वर महादेव सहित शिव मन्दिर शामिल है। जहां शिवजी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था है। राजधानी लखनऊ से 60 किलोमीटर दूर बांदा-बहराइच राज्य मार्ग पर स्थित शिवगढ़ में सन् 1942 में गौड़वंशी राजा श्री बरखण्डी महेश प्रताप सिंह जूदेव द्वारा बनवाया गया राजमहल महेश विलास पैलेस फिल्म निर्देशकों एवं कलाकारों को खूब भा रहा है। बॉलीवुड की चमक से आज शिवगढ़ छोटी मुम्बई मायानगरी बन चुका है। शिवगढ़ का महेश विलास पैलेस राजस्थान की स्थापत्य शैली का एक बेहतरीन नमूना है। इसे बीकानेर के लालगढ़ किले की डिजाइन पर बनाया गया है। पैलेस के विशाल बरामदे, डाइनिंग हाल और दरबार हाल आज भी उसी खूबसूरती से मौजूद हैं 60 बड़े खम्बों से बना विशाल बरामदा पैलेस का विशेष आकर्षण है। इटली के सुन्दर संगमरमर पत्थरों से बनी इसकी सुन्दर फर्श बेहद खूबसूरत है। छतों की सुन्दरता तो देखते ही बनती है। महल की सुन्दर बालकनी से पूरे कस्बे को देखा जा सकता है। महल के बाहर विशाल हरा भरा लॉन लोगों को आकर्षित करता रहता है। बुर्ज, बालकनी व सुन्दर बरामदों से युक्त यह महल आज आठ दशक बाद भी उसी भव्यता से लोंगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। राजमहल में अब तक प्रेम चोपड़ा की शक, अजय देवगन की रेड़, सैफ अली खान की बुलेट राजा, ओमपुरी की गांधीगीरी, जॉन इब्राहिम की सत्यमेव जयते -2, दिनेश लाल यादव निरहुआ की जान लेबू का सहित दर्जनों बॉलीवुड, भोजपुरी फिल्मों एवं धारावाहिकों और वेबसीरीजों की शूटिंग हो चुकी है। महेश विलास पैलेस यूपी के 7 प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जिसमें शूटिंग होने से व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा मिला है। राजमहल के पिछले हिस्से में वर्ष 2003 से स्थापित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब 'सक्षम शिवगढ़' जिसकी तकनीकी सलाह व उत्तर प्रदेश सरकार एवं एनएचएम के समन्वित सहयोग से देश-विदेश में बचपन के खिलखिला रहा है। (टीम महेश त्रिवेदी)

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के मवैया गांव के रहने वाले समाजसेवी दीपक कुमार ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ पर धर्मपत्नी नीतू के साथ गरीब छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के जीवन पर आधारित वर्णमाला एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। (टीम महेश त्रिवेदी)

रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा मास में मां तुलसी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है जिसमें भक्तों ने मां तुलसी का विधि-विधान से मां का श्रृंगार कर पूजा खीर पूड़ी का भोग लगाकर पूजन किया। बताते हैं कि कार्तिक मास में मां तुलसी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है हालांकि मां तुलसी की पूजा तो भक्तों के द्वारा प्रत्येक दिन होती है और भगवान शालीग्राम की बटिया में तुलसी दल चढ़ाने का विशेष महत्व है। ऐसे तो भगवान का भोग लगाने में भी तुलसी दल अगर उपलब्ध है तो जरूर डाली जाती है विशेष महत्व है । जिसमें भक्तों ने प्रातः काल से ही मां तुलसा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया ।

रायबरेली | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैलों को सजाकर बैलगाड़ियों पर बैठकर गंगा स्नान के लिए जाते हुए लोगों में दिखा उत्साह | एक साथ कई दर्जन बैलगाड़ियों के जाने पर दिखाई दी सुंदर लाइन | पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप जैसे वाहनों पर इस बार लगा रखी है रोक | लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप छोड़कर एक बार फिर लिया बैलगाड़ियों का सहारा रायबरेली जनपद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ घाट पर लगती है भारी भीड़ डलमऊ घाट पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ मेले का भी होता है बड़ा आयोजन पुलिस प्रशासन ने पर्व को सकुशल निपटने के लिए कस रखी है कमर