नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने के उद्देश्य से आज से बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) शुरू हो रहा है। यह विटामिन ए संपूरण कार्यक्रम के तहत चलाया जाता है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विटामिन ए की कमी से एनीमिया रोग,  प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होना, आंखों की रोशनी कम होना, अंधापन, आंखों में आंसू न बनना, रूखी त्वचा हो जाना, मुंह में छाले और दस्त जैसी समस्या हो सकती है द्य इन सबसे बचने के लिए बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाए।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि बीएसपीम के  जिले  में  नौ माह से पाँच साल के  लगभग 3.12 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाए जाने का लक्ष्य है।  जिसमे नौ से 12 माह के 18,818, एक से दो साल के 70,912 और दो से पाँच साल तक के कुल  2,22,196 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।  जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना बताते हैं। नौ माह से 12 माह तक बच्चों को नियमित टीकाकरण के दौरान एमआर के प्रथम टीके के साथ एक मिलीलीटर (एमएल) विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है जबकि 16 माह से 24 माह के बच्चों को एमआर के दूसरे टीके के साथ दो एमएल देनी होती है।

फिल्म रायबरेली -2 की तैयारी कर रहे अभिनेता गौरव कुमार ने रामलला के दरबार में अपना जन्मदिन पूजन अर्चन के साथ मनाया । खास बात यह रही कि जहां एक ओर लोग बॉलीवुड की चकाचौंद दुनिया में लोग अपना बर्थडे क्लब में पार्टी में डिस्को में मनाते हैं वहीं गौरव कुमार भगवान श्री राम के चरणों में अपना जन्मदिन मना कर समाज को एक संदेश दिया है। गौरव कुमार का मानना है कि पहले प्रभु जो प्रभु के लिए समय निकाल सकता है वक्त आने में प्रभु उनके लिए जरूर समय निकालेंगे । उन्होंने गुरु जी का आशीर्वाद लिया गौ माता का आशीर्वाद लिया फिर राम लाला  जी का आशीर्वाद लिया हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और सभी दर्शकों से गुजारिश की है कि आप लोग ऐसे ही जन्मदिन मनाएं उनके साथ उनके गुरु जी भी साथ थे उनका आशीर्वाद लिया। 

नगर पंचायत के कुम्हरावां स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर ( माता जी की कुटी) पर विगत 18 दिसंबर से चल रही श्रीमद भागवत कथा का समापन हो गया।  जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कथा का वाचन कथा व्यास पंडित अनूप तिवारी के द्वारा किया तथा मन्दिर के पुजारी रमेश दास एवम सभी ग्राम वासियों व भक्त जनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सतांव विकास खंड के रौला स्वास्थ्य  उपकेंद्र पर सास - बहू- बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया । परिवार कल्याण सेवाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतुआ टप्पा क्षेत्र के उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र रौला में सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय और संवाद बेहतर कर प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच, उनके व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव लाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ मीरा गुप्ता एवं एवं एनम सावित्री देवी ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे  डॉ वीरेंद्र सिंह सीएमओ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएचसी जटुवा टप्पा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार का स्वागत किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय और संवाद बेहतर करना। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच, उनके व्यवहार और विश्वास में बदलाव लाना है.

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बछरावां इकाई की एक बैठक सोनी मैरिज लॉन में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के संरक्षक चंदकिशोर आजाद द्वारा की गई संरक्षक मंडल के सदस्यों मे त्रिभुवन नाथ मिश्रा,विजय बहादुर एडवोकेट,भूमंडल शुक्ला,सगीर अहमद कुरैशी,सौरमंडल शुक्ला, अवधेश चौधरी,विनय वर्मा उर्फ मोनू तथा विधिक सलाहकार अतुल कुमार शुक्ला प्रांतीय सदस्य बृजेश वर्मा के संरक्षण में व्यापारियों की विभिन्न व्यापारिक एवं जन समस्याओं पर सुझाव मांगे गए कार्यकारिणी के सदस्यों ने अवगत कराया ब्रिज के नीचे शिवगढ़ मार्ग का निर्माण कार्य को प्रारंभ हो गया है परंतु मार्ग के कुछ हिस्से पर बिजली के खंभे खड़े हुए हैं जिन्हें हटाया जाना आवश्यक है,लालगंज मार्ग पर डिग्री कॉलेज के पास पटरी भराईकराई जाने की भी मांग की गई लखनऊ हैदरगढ़ मार्ग बाईपास पर मोड़ के पास खड़े बिजली के पोल को भी हटाने की भी आवश्यकता पर बल दिया गया सर्वसम्मत से यह तय पाया गया कि संगठन के अध्यक्ष सुनील सागर की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं का निस्तारण कराया जाए इस मौके पर व्यापार मंडल के आमंत्रण पर आऐ नवागंतुक थाना प्रभारी विजेंद्र प्रसाद शर्मा का कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया .

बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन भी काशी से पधारे पुरोहित विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा देवी-देवताओ के पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कथा के दूसरे दिन परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वात्मानंद महाराज के श्री मुख से मां सरस्वती एवं विघ्नेश्वर श्री गणेश की  अर्चना के साथ की।श्री राम जन्म के वृतांत के बारे में रोचक जानकारी देते हुए शुभारंभ किया।राम कथा के दूसरे दिन उन्होंने बताया यह जो कथा है हम मानव की निज जीवन की कथा है। भगवान ने हमें बताया है कि जीवन कैसे जीना चाहिए। भगवान में भगवता होते हुए भी मानव शरीर को अपनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहलाए।श्री राम कथा जीवन को भव-तापों को मिटाने वाली है ।

नए वर्ष के मध्य नजर आबकारी इंस्पेक्टर खगेंद्र सिंह ने ऊंचाहार क्षेत्र की मदिरा की दुकानों में सघन अभियान चलाया, चेकिंग के दौरान मदिरा की गुणवत्ता बिक्री दर स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच की। और साथ में विक्रेताओं को हिदायत दी की दिए गए विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। यदि निर्देशों के पालन में शिथिलता बरती गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ऊंचाहार बस स्टॉप एनटीपीसी रोड अकोदिया जमुनापुर बाबूगंज आदि में शराबों की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर चेक हुआ। रेट के बारे में जानकारी भी ली गई ।साथ विक्रेताओं को जानकारी भी दी गई ।की 31 दिसंबर को रात 11:00 बजे तक मदिरा ही की दुकान पर बिक्री होगी। सघन अभियान में अमृत बहादुर सिंह अरविंद सिंह आबकारी आरक्षी शामिल थे।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार नहर विभाग से बिना अनुमति लिए ही नहर को खोद कर नहर में डाला पाइप। सिंचाई खंड प्रतापगढ़ कुंडा के अभियंता शैलेंद्र कौटाय्रा ने बताया कि बिना एनओसी लिए हुए ही बाई पास रोड बनाने वाले नेशनल हाइवे विभाग के लोगों ने नहर को काटकर लगभग 500 मीटर लंबा पाइप डाल दिया है। जिससे नहर की सफाई करने में काफी दिक्कत आएगी तथा नहर में सिल्ट जम जाने से टेल तक पानी न पहुंचने से किसानों के लिए सिंचाई के लिए काफी असुविधा होगी। जसौली माइनर मे ललई के पूर्वा के पास बाईपास जा रहा है ।बीच मे पड़ रही नहर मे बाईपास निर्माण करने वाले लोगो ने सिचाई विभाग से विना अनुमत लिए नहार मे ह्यूमन पाइप डाल दिया है। जिससे भविष्य में नहर की सफाई नहीं हो सकेगी और टेल् तक पानी नहीं पहुंच पाएगा ।जिससे हजारों किसानों की किसानी, बर्बाद हो जाएगी खेतो में पानी न पहुंचने से पूरे सम्भर , भोपोरा,पूरे करसेनी, पूरे ललई आदि गांव के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए परेशानी होगी।किसानो ने नहर मे पाइप डाले जाने का विरोध किया है।किसान महेश यादव , धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार राकेश कुमार, श्रवण कुमार, रामेश्वर, काशी यादव, सुरेश जयसवाल सहित किसानों ने कहा है कि नहर में बंबा डाल देने से सिल्ट की सफाई नहीं हो पाएगी जिससे हम सभी किसानों को पानी की काफी दिक्कत हो जाएगी।