रायबरेली। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने कैंप कार्यालय में की। जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना का लाभ देने के निर्देश दिए थे। इसी संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के 575 और शहरी क्षेत्र के 15 नये आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि मार्च 2020 के पश्चात ही मृतकों के बच्चों को अभियान चला कर चिन्हित किया जा रहा है। इस स्वीकृति के पश्चात जिले में लाभार्थियों की संख्या 1573 हो गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में ऐसे अधिक से अधिक बच्चों को चिन्हित किया जाए और उन्हें योजना का लाभ दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कोविद-19 महामारी के बाद बहुत से बच्चों ने अपने अभिभावकों को खो दिया। जिससे उन्हें मानसिक और शैक्षणिक हानि उठानी पड़ी। इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा बाल सेवा योजना शुरू की गई जिसका उद्देश्य महामारी से प्रभावित बच्चों को संरक्षण प्रदान करना है। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ओजेश्वर पांडे, वन स्टाफ सेंटर मैनेजर श्रद्धा सिंह और एसीएमओ अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन सभागार में जिला उद्योग बंधुओ की बैठक की। बैठक में जनपद में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनीं और उसके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग बंधुओं ने अपनी सड़क, पानी, बिजली और सुरक्षा संबंधी समस्याएं रखी। जिसके संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समयान्तर्गत समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भी उद्योगीय स्थानों पर अतिक्रमण है उन्हें हटाया जाए। उद्योग धंधों को अनवरत बिजली दी जाए। औद्योगिक स्थानो के नालों- नालियों की मरम्मत कराई जाए और साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ इन्हें दिया जाए। औधोगिक स्थानो पर जल जमाव की समस्या का निस्तारण कराया जाए और सड़कों का निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्योग बंधुओ के साथ सामंजस्य बनाते हुए कार्य किया जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने व्यापारिक बंधुओ के साथ बैठक की। नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि उनके अंतर्गत आने वाले व्यापारिक क्षेत्रो में साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। खुले नाले नालियों की मरम्मत कराई जाए और उनका उचित प्रबंधन कराया जाए। व्यापारिक बंधुओ ने कहा कि छुट्टा जानवरों से उन्हें आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में रखा जाए। व्यापारिक बंधुओ ने बताया कि मिनी स्टेडियम में नाले का गंदा पानी जाता है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि नाले की मरम्मत कराई जाए और उसकी इंटरलॉकिंग जल्द से जल्द कराई जाए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि महिला अस्पताल के सामने वाली रोड की मरम्मत कराई जाए जिससे कि व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या ना। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारिक बंधुओ की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही हल कर दिया जाए, जिससे कि उन्हें मुख्यालय ना आना पड़े। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ सभी व्यापारिक बंधु उपस्थित रहे।

रायबरेली। जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला खीरों ब्लाक के टिकवामऊ ग्राम में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हो हुई। उन्होंने ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी व जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बर्तन वितरण कर ,एलईडी वैन के मध्यम से सरकार की तमाम योजनाओं को ग्रामीणों के साथ सुना। उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ पंच प्रण की शपथ भी ली। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने नगर पंचायत डलमऊ स्थित गंगा तट पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत गंगा नदी में मत्स्य संरक्षण हेतु रिवर रैचिंग कार्यक्रम एवं जन- जागरूकता गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। यहां पर उन्होंने अंगुलिकाओं को गंगा नदी में भी प्रवाहित किया। उन्होंने कहा कि इससे मछुआरा समुदाय के लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलाना है। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित कर लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

रायबरेली जिले में दबंगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के मिल्खा साहब के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाइ है। पीड़ित युवक ने बताया कि वर्तमान प्रधान से जमीन का विवाद चल रहा है जिसको लेकर वर्तमान प्रधान उसको लगातार जान माल की धमकी दे रहे हैं और यही नहीं उसकी हत्या की साजिश भी रच रहे हैं पीड़ित को डर है कि किसी दिन उसकी हत्या की जा सकती है। कोतवाली प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली नगर के बाईपास रोड बाद बरदाई मोहल्ले के रहने वाले पावर कारपोरेशन विभाग से रिटायर कर्मचारी गिरजाशंकर वर्मा ने कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि उसके बनाये।मकान में उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते है।पीड़ित ने कहा कि उसने धर्मार्थ कार्य हेतु मकान में हाल बनवाया है।उसी में पूजा अर्चना की जाती है।लेकिन बड़ा बेटा सुरेंद्र ने हाल में रखे मंदिर को तोड़फोड़ कर फेंक दिया और दराज में रखे सामान को लूट लिया,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है।कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के छतोह ब्लॉक के कोडरा गांव में भीषण ठंड को देखते हुए,500 गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया।दरअसल आपको बता दे कि अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की ओर से उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कम्बल वितरण किया,वही कम्बल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। वही विजय गुप्ता ने बताया कि यह कम्बल वितरण सासंद स्मृति ईरानी की ओर से किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा

रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा हैम मामला डलमऊ कोतवाली नगर के मुरई बाग चौकी के पास का है जहां पर अज्ञात चोरों ने एक युवक की बाइक चोरी कर ली ह। दरअसल आपको बता दें कि ठकुराइन खेड़ा गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार अपनी मां के साथ स्टेट बैंक के बाहर गाड़ी खड़ी करके बैंक के अंदर कुछ काम करवा रहा था। काम खत्म करने के बाद जब वह बैंक से वापस आया। तब उसकी बाइक वहां पर नहीं थी आसपास में खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चला ।उससे बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से वीडियो देखा जा रहा है। जल्द ही बाइक बरामद कर चोर को पकड़ लिया जाएगा।

बड़े अस्पतालों की तरह अब जिला अस्पताल में मरीजों के लिए ऑनलाइन पर्चा बनना शुरू होगा। डॉक्टर मोहित कुमार ने प्रशिक्षण देने के साथ ही पर्चा काउंटर नंबर चार पर ऑनलाइन पर्चा बनाने का काम शुरू करने के लिए व्यवस्थाएं कराई ।जिला अस्पताल का क्यूआर कोड भी जारी किया गया है ।लोग अपने मोबाइल पर आभा एप के माध्यम से जिला अस्पताल के क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही अपना आधार नंबर डालकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे ।जिला अस्पताल के काउंटर पर एक रुपए जमा करके व पंजीयन नंबर बता कर पर्चा बनवाया जा सकेगा।जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं ऑनलाइन करने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी,लेकिन अब लोगों को लाईन में कम लग्ना पड़ेगा।और लोग सबसे पहले ऑनलाइन पर्चा बनवा सकेंगे।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सूबेदार के पूरवा मजरे धुता ग्राम पंचायत की कब्रस्तान और श्मसान व आबादी की भूमि जोकि सुरक्षित लैंड में आती है,उस पर गांव के ही रहने वाले राम विलास औऱ राजन ने लेखपाल शंकर लाल से सांठगांठ कर अवैध कब्जा कर लिया है।और उसी भूमि पर झटका मशीन से तार दौड़ा दिया है।जिसमे कई बार आवारा मवेशी चपेट में आकर बेहोश भी हो गये है।ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल और भूमाफिया ने साठगांठ कर सारा खेल रच लिया है,पूर्व में एसडीएम तहसीलदार के द्वारा जांच के उपरांत इसी भूमाफिया का अवैध कब्जा हटवा दिया था।लेकिन लेखपाल शंकर लाल ने मानकों को ताक पर रखकर भूमाफिया से मोटी रकम लेकर अवैध कब्जा करवा दिया है।

रायबरेली में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से लेकर आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं आपको बता दें की रायबरेली में पिछले 5 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में मासूम बच्चों को घने कोहरे के बीच विद्यालय जाना पड़ता है जिसको लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आदेश जारी किया जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों को आदेशित किया है कि वह 29 से लेकर 31 प्री प्राइमरी से क्लास 8 तक सभी बोर्ड़ के स्कूल बंद रहेंगे,और विद्यायल में शिक्षक मौजूद रहेंगे।