सलोन विकास क्षेत्र सलोन स्थित ग्राम सभा पृथ्वीपुर जर्जर विद्युत पोल एवं तार की वजह से काफी अर्से से विजली की समस्या को झेल रहा है आए दिन अंधेरे में रहने को लोग मजबूर है योगी सरकार आने के बाद जहां विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ है तो वहीं विभाग की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है पृथ्वीपुर गांव में जर्जर विद्युत तार व पोल बदलने का काम शुरू ही हुआ था कि तार लगाने वाले ठेकेदार चंद्रपाल यादव के घर के समीप लगे विद्युत पोल को तार समय जबरदस्ती तोड़ कर उनकी छत से टिका दिया चंद्रपाल यादव सहित पड़ोसी ग्रामीणों ने जब सही करने और जान के खतरा होने की आवाज उठाई तो जिम्मेदार सही करने की बात कह मौके से रफूचक्कर हो गये आज एक सप्ताह बीत गया टूटा और छत के सहारे टिका हुआ विद्युत पोल जैसा का तैसा पड़ा हुआ है दर्जनों परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है यही नहीं ठेकेदार आधा अधुरा काम छोड़कर लोगों कनेक्शन केविल तार भी उठा ले गए कनेक्शन केविल तार जोड़ने के नाम पर सौ सौ रुपए ले रहे हैं विभाग में सिकायत के बाद भी अभी तक कोई देखने सही करने नहीं आया, कभी भी विद्युत पोल से अप्रिय घटना घट सकती है जिसके जिम्मेदार ठेकेदार होंगे

ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने शहर के तीन मेडिकल स्टरों का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर दो दुकानों को बंद करा दिया, तीन संदिग्ध दवाओं के नमूने भरने के साथ ही बिल न मिलने पर छह दवाओं की बिक्री रोक दी । तीनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर 7 दिन में जवाब तलब किया है। ड्रग इंस्पेक्टर गल्ला मंडी स्थित द मेडिसिन शॉप का निरीक्षण किया, यहां दवा संदिग्ध प्राप्त होने पर एक दवा का नमूना भरा बिल न दिखाने पर दो दवाओं की बिक्री रोक दी, दुकान बिना फार्मासिस्ट के संचालित मिली। एक्सपायर दवाई रखने के लिए काउंटर नहीं मिला।कैश मेमो भी नहीं काटा जा रहा था। खामियों पर दुकान को बंद कर दिया गया । और नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।