रायबरेली जिले के गुरुबख्श गंज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ मिली है।पुलिस ने एक आरोपी युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रवीण गौतम ने बताया कि धर्म सिंह खेड़ा नहर पुलिया के पास दीपक नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है आरोपी पूरे झाबर हरदो पट्टी थाना लालगंज का रहने वाला है आरोपी युवक की जब तलाशी ली गई। तब उसके पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली में बच्चों को डांस के माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षक का एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बहुत खास है। वायरल वीडियो में शिक्षक मेरे घर राम आये हैं की धुन पर बच्चों को ऐसा मोहक डांस करा रहे हैं जिसे देखने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। उँचाहार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवानीदीनपुर मुरारमऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात कौशलेश मिश्र इससे पूर्व भी बच्चों को संगीत और नृत्य के माध्यम से खेल खेल में शिक्षा देने को लेकर चर्चा में रहे हैं। ताज़ा वीडियो के बारे में कौशलेश बताते हैं कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह गीत देश भर में बच्चों बच्चों की ज़ुबांन पर है। स्कूल में भी कुछ बच्चे इस गीत को गुनगुना रहे थे। उनके मन में इसे नृत्य के माध्यम से और मोहक बनाने का विचार आया। इसी को लेकर उन्होंने आगामी तीस दिसंबर को विंटर वकेशन से पहले इसे परफार्म करने का मन बनाया। आगामी तीस दिसंबर को परफार्म करने से पूर्व उन्होंने इसकी रिहर्सल करानी शुरू की। तीस दिसंबर को इसे पूरा परफार्म किया जाता उससे पूर्व ही ठंडक के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर छुट्टियां हो गयीं। रिहर्सल का यह वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। दो दिन में ही यह वीडियो जिले भर के मोबाइल में पहुँच गया। रिहर्सल के दौरान बने इस 38 सेकंड के वीडियो ने लोगों का मन मोह लिया है।