बेखौफ चोरों ने सीएचसी अधीक्षक के निर्माणाधीन मकान के ताले तोड़कर जनरेटर सहित अन्य सामान को पार कर दिया । चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।  सीएचसी अधीक्षक महाराजगंज शिव प्रकाश सिंह बछरावां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे हैं । चोरों ने बृहस्पतिवार की रात उनके घर के तीन ताले तोड़कर घर में रखा जनरेटर, डीजल, 3 बंडल तार चोरी कर ले गए । सीएचसी अधीक्षक शिव प्रकाश सिंह, लेबर और कारीगर जब शुक्रवार की सुबह पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई । पीड़ित ने चोरी की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई है ।

जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली के प्राचार्य चंदन बागीश ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2024-25 चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने बताया है कि विकासखंड बछरावां के लिए जारी प्रवेश पत्र में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा केन्द्र उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के स्थान पर उत्कृष्ट पब्लिक स्कूल, बछरावां रायबरेली मुद्रित हो गया है।     प्राचार्य चंदन बागीश ने बछरावां विकासखंड के लिए ऑनलाइन पंजीकृत सभी अभ्यर्थी से कहा है कि परीक्षा के दिन परीक्षा  केन्द्र उत्कर्ष पब्लिक स्कूल बछरावां रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।

भाजपा मण्डल कार्यालय सेमरी में पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कल्याण सिंह बाबू जी की जयंती भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मनाया। पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबू जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। भाजपा विधानसभा हरचंदपुर संयोजक चन्द्र  शेखर लोधी  ने  कहा कि राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबू जी ने अपने मुख्यमंत्री काल में राम मंदिर के लिए अपने मुख्यमंत्री पद की चिंता न करते हुए  बाबरी मस्जिद को विध्वंस करा कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया । भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेमरी कालिका पंडित ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया गया ।इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष नीरज शुक्ला, महामंत्री छंगा लाल पाल, सोनू शुक्ला,राजा बाजपेई, अमित मिश्रा एडवोकेट,भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सेमरी प्रमोद विश्वकर्मा प्रधान कान्हाम ऊ, अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सेमरी कैप्टन आनन्द प्रकाश, मण्डल उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह भदौरिया, शशि राज पाल आई टी सेल प्रभारी सेमरी मण्डल,बिन्दा प्रसाद पासवान ,अमर बहादुर लोधी,राम विलास गौतम, हरिलाल गौतम, आदि सभी लोग मौजूद रहे।

ई खसरा पड़ताल योजना के तहत सभी ब्लॉकों में बृहस्पतिवार को कर्मचारियों का प्रशिक्षण प्रोग्राम किया गया इसका शुभारंभ लखनऊ के कृषि भवन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने किया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभा घर में भी देखा गया जहां पर उपस्थित सभी तहसीलों के सभी लेखपालों एवं कृषि से संबंधित सभी कर्मचारियों को एक खसरा प्रणाली का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया डीएम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सर्वे एवं सुपरवाइजर को इस गाय को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया

कोतवाली क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। अभी स्कूल में हुई चोरी का मामला पुलिस न दर्ज उलझाए हुए थी, कि बेखौफ चोरों ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए क्षेत्र के रणगांव में धावा बोल कर किसान की तीन लाख रूपये कीमत की चार भैंसे लोडर में लाद कर पार कर ले गए। पीड़ित किसान ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के पूरे विजयी मजरे रणगांव निवासी अनिल सिंह ने गांव के बाहर थोड़ी दूर पर एक मकान बनवा रखा है। वहीं पर भैंसे पाल रखी थी और वहीं पर रात में रखवाली के लिए सोते भी थेै। लेकिन बीती रात मौसम खराब होने के कारण गांव वाले घर चले आये। इसी बीच रात मे  बेखौफ चोर लोडर से आये चार भैंसे लोडर में लाद कर फरार हो गये। जबकि दो भैंसों के दो बच्चे जल्दबाजी में नहीं ले जा पाये। चोरी गयी दो भैंसे दुधारू थी और दो भैंसे जल्द ही बच्चा देन वाली थी। चोरी गयीं भैंसों की कीमत करीब तीन लाख रूपये बतायी जाती है। पीड़ित किसान अनिल सिंह ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।  पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी पूरे पंचम सिंह मजरे कोरिहरा थाना लालगंज को 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के जमुवावां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एैक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर उर्फ तौधकपुर गांव का कोटा अनियमितता पाये जाने पर निलम्बित कर दिया गया। यह जानकारी एसडीएम मनाज कुमार सिंह ने दी। एसडीएम ने बताया कि गांव निवासी वेद प्रकाश त्रिवेदी पुत्र गोबर्धन लाल त्रिवेदी ने कोटेदार अनुज कुमार त्रिवेदी के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता की आन लाइन शिकायत की थी।

गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए बेचू का पुरवा मजरे कुम्हरौड़ा गांव निवासी समाजसेवी योगेंद्र सिंह ने ने कुम्हरौड़ा सहित चौन का पूरवा, सुरजीपुर, नरपति का पूरवा, बेचू का पुरवा महेश नगर आदि कई गांवो में घर-घर जाकर लगभग 2हजार कंबल और 3सौ लोईया वितरित किया है।

छात्रों के उत्थान के लिए एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस नेता इंजीनियर के. सी. शुक्ला ने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान श्री शुक्ल ने उन्हें नववर्ष की बधाई दी एवं विज्ञान के छात्रों को सैटलाइट कम्युनिकेशन के विषय पर एवं छात्रों के भविष्य मार्गदर्शन तथा अंग्रेजी बोलचाल को बेहतर बनाने के साथ साथ छात्रों का आत्म बल बढ़ाने के विषय पर चर्चा की ।

Transcript Unavailable.