आरएसएस एवं आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घर-घर बांटे अक्षत,पत्र शिवगढ़,रायबरेली। श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के 10वें दिन क्षेत्र शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर से बड़े ही धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल स्वयंसेवकों एवं आनुषंगिक संगठनों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए अयोध्या धाम पूजित अक्षत एवं पत्र घर - घर पहुंचाए। लगाए जा रहे श्रीरामलला के जयकारों से समूचा शिवगढ़ कस्बा,दामोदर खेड़ा, भवानीगढ़ चौराहा गूंज उठा‌‌। गौरतलब हो कि बीती 1 जनवरी से राष्ट्रीय स्वयंसेवकों एवं आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही भव्य तरीके से श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान चलाया जा रहा रहा,जो आगमी 15 जनवरी तक चलेगा। शोभायात्रा शिवगढ़ नगर पंचायत होते हुए भवानीगढ़ चौराहे पर पहुंची जहां पर नगर पंचायत वासियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस शोभायात्रा में सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ की आचार्या बहनों के साथ ही भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। महिलाओं ने घर-घर अक्षत-पत्र वितरण किए, लोगों से आव्हान किया कि 22 जनवरी को अपने घर को दिवाली की तरह सजाना है, हर घर में कम से कम 5 दीपक जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाना है। अगर हो सके तो परिवार के साथ बैठकर 108 बार भगवान श्रीराम का जाप करें। इस शोभायात्रा में धर्म जागरण जिला संयोजक रामजी जायसवाल,खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर,खण्ड कार्यवाह अंकुर सिंह, सह खण्ड कार्यवाह विनय त्रिवेदी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधानाचार्य शिवपाल यादव,शिवदेवी,गयेदु सिंह,रामशरण यादव, टीनू चंद्र रावत, रामेश्वर सिंह,कलावती मिश्रा,रमेश साइगल, राकेश कुमार रावत, अभिषेक अवस्थी, संतोष श्रीवास्तव, अमन त्रिवेदी, रणविजय सिंह,रवि सैनी, रतनपाल,अमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली जिले के बछरावां थाने की पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।थाना प्रभारी विजेंदर शर्मा ने बताया कि एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मोहम्मद रफी पुत्र सलीम जोकि लखनऊ के वजीर गंज का रहने वाला है,वह रायबरेली की ओर आ रहा है,तत्काल वाहन चेकिंग लगाई गई।आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा,उसे घेराबंदी कर के पकड़ा गया,जब पूछताछ की गई ,और तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ।उसने अपना जुर्म कुबूल किया, और बताया कि यह मोटरसाइकिल भी गोंडा जिले के महिला अस्पताल से चोरी की है,आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कोटवा मदनिया गढ़ी गांव की रहने वाली लाली नाम की महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति राजेंद्र प्रसाद को 2 जनवरी को 4:00 बजे गांव के रहने वाले मुनीर खान अपने साथ कहीं मेला दिखाने ले गया था। इसके बाद उसका पति घर लौटकर नहीं आया। देर रात सूचना मिली कि उसके पति का शव देसी शराब ठेके के पास पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर अपने पति की पहचान की और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है मृतक की पत्नी का आरोप है कि मुनीर खान उसके पति के साथ ले गया था। तब से वह कहीं गायब है, पति की चोट की जांच कर कार्यवाही की जाए ।कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया की अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अयोध्या में भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रायबरेली में कुम्हारों के चेहरे खिल गए हैं। यहाँ कुम्हारों को एक लाख दियों के ऑर्डर मिले हैं। आगामी बाइस जनवरी को पीएम मोदी ने घर घर दीप जलाने का आवाहन किया है। पीएम मोदी की अपील का ही असर है कि रायबरेली में अचानक मिट्टी के दियों की मांग बढ़ गयी है। यहाँ खाली सहाट के रहने वाले छोटेलाल कहते हैं फिल्हाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े किसी सज्जन एक लाख दियों का ऑर्डर किया है। वह कहते हैं कि ऑर्डर का माल तो तैयार कर ही रहे हैं लेकिन आम लोगों का भी दियों को लेकर रुझान बढ़ा है। आम लोगों के रुझान को ही देखते हुए एक लाख दियों के अलावा चार लाख अन्य दियों की तैयारी है। उनका मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगभग पांच लाख दिये बिक जायेंगे। वहीं दूसरे कुम्हार रामू प्रजापति कहते हैं कि सब राम जी की कृपा है। उनका कहना है कि सर्दियों के मौसम में गमलों को छोड़कर उनके पास कोई काम नहीं होता था। अब जबकि प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन लोगों को लाखों के दियों के ऑर्डर मिल रहे हैं तो यह प्रभु राम की कृपा ही है।

रायबरेली में आज से तीन दिवसीय रायबरेली महोत्सव की शुरुआत हुई है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पर्यटन विभाग इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। महोत्सव का उद्देश्य जिले की सांस्कृतिक विरासत को मंच देने के साथ ही पूरे देश के लोक कलाकारों से यहाँ के लोगों को रूबरू कराना है। इसी कड़ी में महोत्सव के पहले दिन रायबरेली के लोक कलाकारों के साथ गुजरात की गीता राबरी अपने लोक गायन का जादू बिखेरेंगी। महोत्सव के दूसरे दिन कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी समेत प्रसिद्ध कवि सुनील जोगी जैसे चोटी के कलाकार उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्मों के साथ भजन संध्या की छठा बिखेरेंगी। कार्यक्रम के पहले दिन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में साधु संतों के हाथ से दीप प्रज्ज्वलन कराकर महोत्सव का उद्घाटन हुआ।

रायबरेली जिले के जगतपुर सीएचसी में समय से डॉक्टरों के न बैठने से मरीज़ो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आपको बता दे कि सरकार के सख्त आदेश के बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिल रही है।अस्पताल आये मरीज राम किशोर ने बताया कि सुबह के 10,20 हो गए लेकिन डॉक्टर साहब कमरे से नदारद है।वही जब इस मामले पर सीएचसी अधीक्षक प्रवेश श्रीवास्तव से बात की गई।तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।डॉक्टर को नोटिस को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

रायबरेली जिले के लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित स्पाइस पार्क के पास एनएचआई की जमीन पर अवैध रूप से लोगों ने कब्जा कर रखा था ,जिसकी शिकायत एनएचआई ने जिलाधिकारी से किया था जिलाधिकारी ने मामले की जांच करते हुए NHI की जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे जिस पर राजस्व की टीम थानाध्यक्ष सहित पूरी फोर्स के साथ-साथ एक गाड़ी पीएससी की बटालियन को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। लेकिन उससे पहले ही कब्जदारों ने वहां से रेडीमेड दीवारों को भी हटाना शुरू कर लिया है फिरहाल NHI की टीम ने पूरे तरीके से जगह को खाली कर लिया है।वही प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदारों के साथ ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा रहा ।

रायबरेली में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं सरकार के द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है उसके बाद भी यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं ताजा मामला रायबरेली लखनऊ प्रयागराज हाईवे का है जहां बछरावां थाना क्षेत्र के पहुरावां गांव के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा गए जिसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक बाइक सवार का नाम सोनू है जो निगोहा थाना क्षेत्र जनपद लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है वही दूसरा बाइक सवार रोशन को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।

रायबरेली | अयोध्या में भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रायबरेली में कुम्हारों के चेहरे खिल गए हैं। यहाँ कुम्हारों को एक लाख दियों के ऑर्डर मिले हैं। आगामी बाइस जनवरी को पीएम मोदी ने घर घर दीप जलाने का आवाहन किया है। पीएम मोदी की अपील का ही असर है कि रायबरेली में अचानक मिट्टी के दियों की मांग बढ़ गयी है। यहाँ खाली सहाट के रहने वाले छोटेलाल कहते हैं फिल्हाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े किसी सज्जन एक लाख दियों का ऑर्डर किया है। वह कहते हैं कि ऑर्डर का माल तो तैयार कर ही रहे हैं लेकिन आम लोगों का भी दियों को लेकर रुझान बढ़ा है। आम लोगों के रुझान को ही देखते हुए एक लाख दियों के अलावा चार लाख अन्य दियों की तैयारी है। उनका मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगभग पांच लाख दिये बिक जायेंगे। वहीं दूसरे कुम्हार रामू प्रजापति कहते हैं कि सब राम जी की कृपा है। उनका कहना है कि सर्दियों के मौसम में गमलों को छोड़कर उनके पास कोई काम नहीं होता था। अब जबकि प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन लोगों को लाखों के दियों के ऑर्डर मिल रहे हैं तो यह प्रभु राम की कृपा ही है।