विगत वर्षों की बात की भांति इस वर्ष भी गोल चौराहा स्थित चौधरी कंपलेक्स के सामने खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया भारतीय जनकल्याण ट्रस्ट के द्वारा और उनके सहयोगियों के द्वारा इस भोज का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है खिचड़ी भोज कार्यक्रम में लोगों को खिचड़ी बांटी जाती है इस मौके पर चौधरी कंपलेक्स के मालिक खुशीराम चौधरी भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव हेमंत चौधरी मनीष विश्वकर्मा अरविंद सतीश यादव विजय गुप्ता विदीन चौधरी विदीन चौधरी दिलीप चौधरी अंकित आदि लोगों ने पूर्ण सहयोग किया।

रायबरेली | उर्दू शायरी के मशहूर शायर मुन्नवर राना के निधन पर अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धाँजलि सभा आयोजित की गयी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुन्नवर राना ने अपनी लेखनी से पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कई देशों में रायबरेली जिले का नाम रोशन किया, उनके निधन से साहित्य जगत का एक सितारा अस्त हो गया। श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पं0 वी.के. शुक्ला ने कहा कि उन्होनें माँ के ऊपर बहुत कुछ लिखा, उनकी पंक्तियाँ आज भी याद आ रही हैं, किसी के हिस्से में मकां आया, किसी के हिस्से में दुकां आयी, मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से मंे माँ आयी। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव मुन्नवर राना को याद करते हुए उन्हीं की शायरी के जरिए श्रद्धाँजलि अर्पित की। श्री यादव ने कहा कि यूँ लगता है, जैसे खत्म मेला हो गया, उड़ गयी आंगन से चिड़िया घर अकेला हो गया। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि उन्होनें मजदूरों की समस्या पर लिखा था कि सो जाते हैं फुटपाथ पर अखबार बिछाकर, मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाते। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि आया है सो जायेगा राजा रंक फकीर, कोई सिंहासन चढ़ि चला, कोई बांधे जंजीर। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भौमेश स्वर्णकार ने कहा कि मुन्नवर राना ने मां के बारे में जो लिखा, वह कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है जब कुछ नहीं होगा, तो आंचल में छिपा लेगी, मुझे माँ खुले आसमान में नहीं रहने देगी। एबीडीएम के अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कि मुन्नवर साहब ने लिखा था कि बुलन्दी देर तक किस शक्श के हिस्से मे रहती हैं, बड़ी ऊँची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है। व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि मुन्नवर राना ने देश के हालात पर लिखा था कि लहू कैसे बहाया जाय यह लीडर बताते हैं, लहू का जायका कैसा यह खादी बताती है, गुलामी ने अभी तक मुल्क का पीछा नहीं छोड़ा, हमें फिर कैद होना है, ये आजादी बताती है। नन्ही बच्ची जानकी रस्तोगी ने कहा कि मुन्नवर साहब ने लिखा था कि किसको फुर्सत इस दुनिया में गम की कहानी कहने को, सूनी कलाई देख के लेकिन चूड़ी वाला टूट गया। श्रद्धाँजलि देने वालों में मुख्य रूप से शिक्षाविद् पं0 जेपी त्रिपाठी, व्यापारी नेता शत्रोहन पटेल, इं. दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार, अनुराग रस्तोगी, प्रमोद स्वर्णकार, सतीश स्वर्णकार, अधिवक्ता राजेश यादव, जितेन्द्र प्रतप सिंह, ओरी लाल स्वर्णकार, अमित चौधरी, शिवशरण लाल स्वर्णकार, प्रमोद चौधरी, अतुल यादव, गोविन्द स्वर्णकार, संदीप यादव, कौशलेन्द्र तिवारी, इं. दीप स्वर्णकार, अमित चौधरी, भाजपा नेता अली हैदर नकवी, छात्र नेता अनुज यादव बरवारी आदि लोगों ने मुन्नवर राना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तिगत एवं कृतित्तव पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धाँजलि अर्पित की। अंत में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।

रायबरेली| शिक्षक हृदय सम्राट ,संघर्षों के महानायक, विधान परिषद में 48 वर्षों तक लगातार शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले, शिक्षकों को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाले , शिक्षाविद, संविधान के मर्मज्ञ, पूज्य ओम प्रकाश शर्मा जी की पुण्यतिथि आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज रायबरेली में बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। पूज्य शर्मा जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके द्वारा शिक्षक हितों में किए गए कार्यों एवं संघर्षों को याद किया गया। मंडलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूज्य शर्मा जी ने आजीवन शिक्षकों के लिए संघर्ष किया और जीवन के अंतिम क्षणों में 16 जनवरी 1921 को मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए यह कहा था कि "शून्य से हम कहां पहुंचे, यह आप जाने । अब कहां रहना है यह भी आप जाने।।" शिक्षक पीढ़ियों तक स्व• शर्मा जी के प्रति कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर जिलामंत्री शैलेश कुमार बाजपेई, शाखाध्यक्ष पारस पांडेय ,शाखामंत्री विमल शंकर मिश्र, धर्मराज पांडे, प्रदीप कुमार, रोहित मिश्र, के के यादव , रामू सहित विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिका ने शर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। श्री गणेश इंटर कॉलेज ऐहार में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर श्री शर्मा जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया और उन्हें याद किया। जनपद के अधिकांश विद्यालय में आज श्री शर्मा जी की पुण्यतिथि मनाई गई और शिक्षकों ने उन्हें याद किया।

*लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत दर निर्धारण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक* रायबरेली। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रेट लिस्ट निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक की। रेट लिस्ट में होर्डिंग,वाहन,विज्ञापन,कटआउट आदि की दर पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रेट निर्धारण में शासनादेश की गाइडलाइन का अवश्य पालन किया जाए। उन्होंने ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि रेट लिस्ट के संबंध में यदि किसी प्रकार की आपत्ति है तो समय रहते अवश्य अवगत करा दे। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी,सभी निर्वाचन क्षेत्रों के आरो सहित पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रायबरेली| उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायबरेली के तत्वाधान में वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों के लिए विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव उमाशंकर कहार के द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को यह बताया गया कि कैसे आप अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर वृद्धजनों को उनके निःशुल्क अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि किसी भी प्रकार की निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के कार्यालय में किसी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उक्त शिविर में वृद्धाश्रम के अधीक्षक धनंजय प्रताप सिंह, लेखाकार हिमांशु सिंह, सेवादार नीलम श्रीवास्तव, पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति, पवन कुमार श्रीवास्तव, व खुशबू भारती आदि उपस्थित रही।

रायबरेली। हाल ही में कल्याणपुर लखनऊ में राज्य स्तरीय जु-जुत्सु प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें रायबरेली की रितिका गुप्ता ने -40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जिसको लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी डी०के० पुरुषोत्तम ने रितिका को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से जनपद रायबरेली के लिए रितिका गुप्ता लगातार मार्शल आर्ट के क्षेत्र में कामयाबी के झंडा गाड़ रही हैं मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी रायबरेली ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे यही मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं। रितिका ने बताया कि वह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल के, अपने देश प्रदेश व माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है। उनके पिता राकेश कुमार गुप्ता उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं। कराटे कोच राहुल कुमार पटेल ने बताया कि रितिका बालिकाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी देती है। हाल ही में रायबरेली की अपर जिलाधिकारी ने उन्हें ब्लैकबेल्ट व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित भी किया था।

रायबरेली। सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की मॉनिटरिंग सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जाती है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मंगलवार को बचत भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ रायबरेली जनपद की तुलनात्मक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को जो भी लक्ष्य दिए गए है उसके अनुसार कार्य करते हुए कार्य में तेजी लाए। बैठक में स्वास्थ्य,निर्माण,विद्युत,सड़क,विकास,पेंशन,जल,पर्यटन,कायाकल्प,मत्स्य संपदा ,महिला,कन्या सुमंगला आदि के रैंकिंग की समीक्षा निर्धारित मानकों पर की गई। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवक्तापरक समयबद्ध होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि अपने कार्यों में सुधार लाये। जनता के हित में कार्य करने के लिए अधिकारियों के पास जो भी पत्र आते हैं,उसका समयान्तर्गत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अधिकार जनता के हित के लिए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचने के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाये। उसमें गंभीरता दिखाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करना है और अपने जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने का पूरा प्रयास करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी(वि/रा0) पूजा मिश्रा,जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी पन्ना लाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रायबरेली मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर चाकुओं से बोला हमला युवक हुआ गंभीर रूप से घायल बीती रात की है घटना,खीरों थाना क्षेत्र के बिहारी खेड़ा गांव का मामला

कंबल पाकर वृद्धों,दिव्यांगों, माताओं ने दी सोनियां गांधी को दुवाएं शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली सांसद सोनियां गांधी द्वारा भेजे गये कंबलों का वितरण शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा द्वारा क्षेत्र के चितवनियां स्थित देवाताली बाबा के स्थल पर सैकड़ों गरीब,वृद्धों,दिव्यांगों एवं असहायों को किया गया। कंबल पाकर सभी ने सांसद सोनियां को खूब दुवाएं दी। ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि चाहे अग्नि पीड़ितों की मदद हो या हर साल ठण्ड में गरीब, जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण हो सांसद सोनियां गांधी हमेंशा आगे रही हैं। उन्होंने कहाकि रायबरेली में जो भी विकास हुआ है वह सब कांग्रेस की देन है, एम्स, लालगंज रेलकोच खाना, विशाखा फैक्ट्री, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, नेशनल हाईवे आदि सोनिया गांधी की देन है। गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है, रायबरेली की जनता से गांधी परिवार का पारिवारिक नाता है, जिसे गांधी परिवार निभा रहा है। जनता से पारिवारिक नाता होने के चलते गांधी परिवार ने कभी किसी को लड़ाने या दबाने का काम नहीं किया है। गिरिजेश श्रीवास्तव ने कहाकि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। इस मौके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरिजेश श्रीवास्तव,हरिशंकर तिवारी,तुलसीराम,अंकित त्रिवेदी,रामसजीवन,अजय रावत,रामदेव,राजेन्द्र मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।