रायबरेली क्यों डिस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल टीचर मॉड्यूल और स्टूडेंट माड्यूल की फीडिंग न करने पर लगभग 50 से अधिक परिषदीय विद्यालय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी देते हुए अगले दो दिनों में काम पूरा करने के लिए कहा है यह सभी स्कूल नगर क्षेत्र हसनपुर तीन सागर डलमऊ सरेनी सालों बछरावां एवं ऊंचाहार विकास क्षेत्र से संबंधित है इन विद्यालयों ने डाटा फीडिंग शुरू नहीं की है या फिर काम अधूरा छोड़ा है प्रभारी भी ऐसे बृजलाल ने बताया कि इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कठोर चेतावनी देते हुए कहा गया है कि आप अपना काम पूरा करिए साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है यदि उन्होंने समय अवधि में काम नहीं पूरा किया तो विद्यालय के सभी स्टाफ का जनवरी महीने का वेतन या मंडे रोक दिया जाएगा

रायबरेली अमावा विकास क्षेत्र के बाद गांव में समाजसेवी सुंदरलाल गुप्ता की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर उनके पत्र अंकुर गुप्ता ने जरूरतमंदों को कंबल पार्टी उन्होंने बताया कि सुंदरलाल गुप्ता का निधन 17 जनवरी 2018 को हो गया था महाराज की एसडीएम राजस्थान गुप्ता ने बताया कि ठंड में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े या कमल का दान करना वस्त्रेदन करना बहुत ही पुण्य का काम कार्यक्रम में ऋषभ गुप्ता जयशंकर श्रीवास्तव ओम प्रकाश साहू समाज शुक्ला चंद्र मोहन त्रिपाठी राधेश्याम प्रजापति आनंद प्रजापति सेम टी काफी लोग मौजूद रहे

रायबरेली शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मोर मुहैया कराने की प्रयास शुरू हो गए हैं नगर पालिका क्षेत्र में दो हेल्थ वेटलेस केंद्र खोले जाएंगे इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई किराए का भवन मिलने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं मिलने शुरू हो जाएगी दूसरे चरण में नगर पंचायत में भी एक केंद्र खोला जाएगा जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने प्रारंभ हो जाएगी शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दो नगरी हेल्थ बैलेंस सेंटर खोलने की तैयारी है लोगों को घर के नजदीकी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगे खुद का भवन होने तक यह सेंटर किराए के भवन में संचालित होगी वर्तमान समय में शहर में जिला अस्पताल के साथ तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है जिन क्षेत्रों में पीएचसी दूर है उन मोहल्ले में हेल्थ बैठने सेंटर खोला जाएगा ऐसा होने के बाद इलाज के लिए लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रायबरेली जिले को सजाने का काम शुरू हो गया है एआरटीओ के प्रयास से ट्रांसपोर्ट रन लगभग 200 से अधिक स्थानों पर राम भक्तों के स्वागत के लिए होर्डिंग लगाने का जिम्मा उठाया है होर्डिंग लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है अयोध्या के बॉर्डर तक या होर्डिंग लगाई जाएगी होर्डिंग में भक्तों के स्वागत के साथ ही उन्हें संभाल कर चलने की हिदायत भी दी जाएगी एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले की ऊंचाहार से बछरावां वेगास से अयोध्या बॉर्डर और सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ बॉर्डर तक जिले के अंदर हाईवे के किनारे लगाने के लिए लगभग 200 से अधिक होर्डिंग बनवाई गई 22 जनवरी से पहले पहले सभी हार्डिंग लग जाएंगे

रायबरेली। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा खेरवा गांव स्थित सूबेदार मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कालेज मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कोतवाली पुलिस को घटना की लिखित सूचना देते हुए कालेज की प्रबंधक योगिता सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह स्कूल पहुंची तो एक कमरे का ताला टूटा हुआ था देखा तो कमरे में रखी बैटरी व पैनल गायब मिला पूरे विद्यालय का निरीक्षण करने पर छत पर लगे 6 सोलर पैनल में से एक पैनल भी गायब मिला । विद्यालय की प्रबंधक योगिता सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है । जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली। उ.प्र. उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सासंद  बनवारी लाल कंछल  का तीन दिवसी बुंदेलखंड दौड़े पर लालगंज में आगमन हुआ । अध्यक्ष जी ने लालगंज के तुलसी उत्सव लान गुरबक्शगंज चौराहा में पदाधिकारी के साथ बैठक की। जिसमें पदाधिकारियो एवं व्यापारियों की सभी समस्याओं को जानते हुए उनके उच्च अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों से त्वरित निस्तारण हेतु मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग की धारा 69 के अनुसार एक्ट की धारा 9 का पालन करते हुए कंपाउंडिंग की व्यवस्था तुरंत चालू की जाए जिससे मामूली कर्मियों में चालान होने पर व्यापारियों को अदालतों में चक्कर न काटना पड़े । यह व्यवस्था अधिकांश राज्यों में लागू हो चुकी है।

रायबरेली। जिलाधिकारी कार्यालय में कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सरकारी पुस्तकालय हेतु पुस्तकें प्रदान की गई। संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की विगत दिवस में  डीआईओएस ओमकार राणा के आवाहन पर समस्त कोचिंगों के सहयोग से जिसमें से मुख्य रूप से जय गणेश आईएएस के निदेशक एस के त्रिवेदी द्वारा स्वलिखित कंपटीशन की पुस्तकें एवं मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट के निदेशक  राहुल सिंह  द्वारा एन सी ई आर टी की पुस्तकें, मोशन कोटा के निदेशक आलोक सिंह के द्वारा जेई मेन्स व नीट  इत्यादि की लगभग 20000 मूल्य की पुस्तकें पुस्तकालय के बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस अवसर पर डीएम रायबरेली हर्षिता माथुर ने समस्त कोचिंग संचालकों  को धन्यवाद ज्ञापित  किया। इस अवसर पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षक आलोक सिंह, दीपेंद्र सिंह,शक्तिधर बाजपेई, सचिव विमलेश सोनकर, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी उमेश श्रीवास्तव संगठन मंत्री हरीश वर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। वित्त विहीन विद्यालय संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष एल पी यादव व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

रायबरेली। जहां सर्द मौसम, ठिठुरती हुई सर्दी, 12 ट्रम्पेचर का तापमान बना रहा वहीं अराजनैतिक मंच पर संपन्न हुये विधान सभा के मुख्य सचेतक, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन/ सम्मान समारोह/समरसता भोज में देष प्रदेष व जिले की विभिन्न क्षेत्रों से उमड़ी हुई ख्याति प्राप्त हस्तियां व जिले के ताकतवर लोगों का भारी संख्या में इक्ट्ठा होना सर्दी के मौसम को एक नई चर्चा की गर्मी में परिवर्तित कर दिया,   जहां अपने स्वागत भाषण में ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पाण्डेय मुख्य सचेतक विधान मंडल दल ने अपने आत्मिक उद्बोधन में राजनीति के इस सफर तक पहंुचने का श्रेय रायबरेली के और ऊंचाहार के लोगों को दिया व आभार प्रकट किया वहीं जीवन के अन्तिम सांस तक रायबरेली के लोगों के हर संघर्षांे और सुख-दुख में साथ देने का आष्वासन दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस जनपद के लोगों ने ही मिलकर उनका निर्माण किया है, इसलिए इस जनपद का मेरे ऊपर कर्जा है और जब-जब मौका मिलेगा इस कर्जे को सम्मान, अधिकार, और  विकास के रूप में वापस करने का काम करूंगा ।

रायबरेली। पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह व भाजपा से रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली के मुंशीगंज स्थित एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी से भेंट कर एम्स रायबरेली के उच्चीकरण तथा विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर एम्स निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी ने पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें दानवीर महापुरुष की संज्ञा दी तथा कहा कि उनके एक बार आग्रह करते ही सुरेंद्र बहादुर सिंह ने एम्स रायबरेली प्रांगण में, करोड़ों रुपए की लागत लगाकर तीमारदारों के लिए अत्याधुनिक विश्रामालय का निर्माण अपने  पिता स्वर्गीय ठाकुर रतन पाल सिंह के नाम पर शुरू करा दिया। एम्स निदेशक ने बताया कि उन्होंने एम्स रायबरेली के उच्चीकरण एवं विकास हेतु कई प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज रखे हैं तथा प्रदेश सरकार के द्वारा एक सड़क का निर्माण होना है और उन्हें इस विषय पर सहयोग की अपेक्षा है जिस पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उनको ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार से सभी प्रस्तावों को पास करवाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से चिकित्सकों का हॉस्टल, उनके आवास, 600 बेड से 800 बेड का उच्चीकरण एवं 48 एकड़ जमीन जो  एम्स रायबरेली को उपलब्ध कराई गई है उसमें  एक नए भवन का निर्माण आदि प्रमुख है।  इस चर्चा के दौरान एम्स रायबरेली के उपनिदेशक (प्रशासन) एस. के. सिंह भी उपस्थित रहे।