फिरोज गांधी विद्यालय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की संगोष्ठी हुई पूर्व प्राचार्य डॉ राम बहादुर वर्मा ने बताया कि सुभाष के जीवन के दो लक्ष्य थे भारत के स्वाधीनता और उसके बाद समाजवाद की स्थापना वह भारत की परंपरा इतिहास के अनुसार समाजवाद को नए रूप में विकसित करना चाहते थे डॉक्टर बृजकिशोर ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन संघर्षों की महक आता है इस मीटिंग में डॉक्टर मनोज चौधरी रामेश्वर राम तीन विश्वकर्मा जगदीश यादव राम प्रसाद शैलेश प्रकाश सर चौधरी आदि लोग मौजूद थे

रायबरेली राजकीय कॉलोनी में इंदिरा गार्डन के समीप स्थित मामा चौराहा अब श्री संकट मोचन धाम नाम से जाना जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने इस चौराहे का नामकरण किया है मंदिर कमेटी ने इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष का आभार जताया है कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बीके शुक्ला धर्मेंद्र कुमार पांडे गणेशानंद पुजारी दिनेश शुक्ला आदि लोग भी इस समारोह में मौजूद रहे