रायबरेली दुकानदारों से की बात, CCTV कैमरा लगवाने की अपील की कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचित करने की दी सलाह*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पटरी दुकानदारों से की बातें : किसी प्रकार की कोई असुविधा होने पर सीधे संपर्क करने की दी सलाह किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना स्थानीय थाने में या 112 नंबर पर जरूर दें : पुलिस अधीक्षक कैमरे लगाने की दी सलाह जिससे संदिग्ध की हो सके पहचान अभिषेक अग्रवाल

रायबरेली महिला सशक्तिकरण को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार रख दावे जरूर कर रही हो लेकिन अगर ज़मीनी हकीकत देखी जाए तो कुछ और ही नजर आता है ऐसा ही एक मामला आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसे समय देखने को मिला जब अपने मासूम बच्चे के साथ एक महिला हाथ में तख्ती पर इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है जिसका साफ तौर पर कहना है कि मेरे साथ मेरे ही देवर व जेठ के द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी शिकायत मैंने अपने पति से भी की लेकिन मेरे पति ने घर की बात घर में ही दबाकर रखने की बात कही जिस पर मैंने विरोध करते हुए थाने पर तहरीर दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई लगातार 1 साल से थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी सिर्फ मिला है तो कोरा आश्वासन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है पुलिस दरअसल पूरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव का बताया जा रहा है जहां की रहने वाली महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस के तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन अगर महिला की मानी जाए तो महिला सशक्तिकरण की हवा निकलती जिले में जरूर दिखाई दे रही है अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं या देखने वाली बात होगी

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुल के पास से पुलिस ने अवैध असलहे के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिसाल का पुरवा मजरे खुर्रमपुर निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया, तलाशी के दौरान युवक के पास 315 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अवैध असलहे के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर ऊंचाहार स्थित जिले के प्रतिष्ठित बटोही रेस्टोरेंट के लाइसेंस को निलंबित करने के बाद अब निस्तार निरस्तीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है दोसा के साथ परोसी गई, नारियल चटनी में मृत चूहा मिलने के बाद विभाग गंभीर हुआ है खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मानकों की जांच की तो आधे मानक भी नहीं मिले संचालक को नोटिस देकर साथ दिन में जवाब मांगा गया है बीती 19 जनवरी की रात प्रयागराज जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को ऊंचाहार स्थित बटोही रेस्टोरेंट में खाने के लिए दोष दिया गया,डोसा के साथ नारियल की चटनी और सांभर परोसा गया, चटनी में मृत चूहा मिलने के बाद अपरा तफरी मच गई एफएसडीए की टीम ने रात में ही पहुंचकर चटनी का नमूना भरकर रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया था 20 जनवरी को लाइसेंस निलंबित करके टीम को मनको की जांच के लिए भेजा गया टीम की जांच में रेस्टोरेंट में 50% मानक भी पूरे नहीं मिले इसके बाद लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील में जमकर हंगामा किया थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने और हटाने की मांग की गई सीओ को ज्ञापन सोपा कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई , दरअसल आपको बता दें कि पड़ीरा गांव के रहने वाले अधिवक्ता रमेश का आरोप है कि गांव की एक व्यक्ति ने उसकी जमीन पर खड़े बाबुल के पेड़ को काट लिया था मंगलवार को थाना शिवगढ़ में शिकायत करने पहुंचे थे आप है कि वहां थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने भाग जाने व मारने पीटने की बात करते हुए गाली गलौज की गुरूवार को मामले की जानकारी अधिवक्ता संघ को मिली तो वकील आग बबूला हो गए, अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी की अधिवक्ता गणों ने सीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर चार प्रधानाध्यापक और साथ सहायक अध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है प्रेरणा पोर्टल पर 16 से 23 जनवरी तक हुए निरीक्षण की समीक्षा के बाद या कार्रवाई बीएसए ने की है गैर हाजिर मिलने पर दो शिक्षामित्र और चार अनुदेशकों का भी मानदेय रोका गया है बीएसए ने सभी लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापकों में बहरवा की गीता सिंह स्लेथु की ज्योति लुधावा मऊ की सविता कुमारी और सवैया राजे की प्रतिभा सिंह अनुपस्थित मिली, सहायक अध्यापकों में खुरमपुर के ज्ञानेंद्र सिंह लोध्वा मऊ के शमीम जहां बैहरवा की रूपाली सिंह मेलखा साहब की सीमा आर्य सवैया राजे के जैद हरीश मेलखा साहब की मंजू श्रीवास्तव और लोध्वा मऊ की आकांक्षा गुप्ता गैर हाजिर मिली, इन सभी का अनुपस्थित दिवस एक दिन का वेतन रोका गया है, बीएसए के मुताबिक शिक्षा मित्रों में छतिया की महजबीन सलिथु के चंद्रावल सिंह अनुदेशकों में मिल्खा साहब की किरण सिंह नीरज निर्मल व अनीता यादव खुर्रामपुर के राजीव कुमार अनुपस्थित मिले जिनका एक दिन का मानदेय रोका गया है

रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब बाइक सवार युवक को ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी,टक्कर लगने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया,वही डॉक्टर रामकुमार ने बताया की एक घायल युवक लाया गया है।युवक का नाम सर्वेश है और वह लखनऊ का रहने वाला है,उसे घायल अवस्था में लाया गया है।प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर किया गया है