रायबरेली। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के -मन की बात- कार्यक्रम का 109वा एपिसोड को प्रसारित किया गया जिसे भारत के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर रेडियो इत्यादि संचार के माध्यमों से सुना। इसी क्रम में पी एम के मन की बात कार्यक्रम को विकास खंड शिवगढ़ के ग्राम पंचायत बेड़ारु में भाजपा के मंडल महामंत्री रमेश शुक्ल के दरवाजे पर दर्जनों भांजपा कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों के साथ सुना गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष डा जी बी सिंह, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, हरेंद्र शुक्ल, मोहम्मद इब्राहिम, प्रधान प्रति विनोद कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज स्थित सभागार में आगामी 6 फरवरी को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा कैनवस क्लब की संयोजक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में कई तरह की चित्रकलाएं जिसमें मिल बेस्ट चित्रकला एक्रेलिक वाटर कलर स्केचिंग क्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया जाएगा

रायबरेली शहर में इंदिरा नगर कॉलोनी की रहने वाली पुष्पा श्रीवास्तव शैली ने भगवान श्री राम के ऊपर एक गीत लिखा है जिसे एक टेलीविजन फिल्म में भी शामिल किया गया है पुष्पा श्रीवास्तव जी कई वर्षों से लेखन का कार्य कर रहे हैं वह कविताएं भी लिखती हैं उन्होंने कई भजन लिखे हैं उनका यह भजन अपने घर श्री राम चलो गीत भी बहुत प्रसिद्ध हुआ है पुष्पा श्रीवास्तव ने बताया कि श्याम के संघर्षों को शब्दों के माध्यम से गीतों में उन्होंने उतारा है

रायबरेली। लूट की घटना के वांछित 25000 के इनामी 2 अभियुक्त लूट के सामान समेत गिरफ्तार कर लिये गये हैं। ज्ञात हो कि दिनांक 15 जनवरी 2023 को थाना नसीराबाद क्षेत्रांतर्गत सर्राफा व्यापारी शंकर लाल सोनी पुत्र स्व0 विश्वनाथ सोनी निवासी धरई चौराहा पोस्ट सिसनी भुवालपुर थाना नसीराबाद रायबरेली के साथ लूट की घटना हुई थी। वादी से प्राप्त तहरीर पर थाना नसीराबाद पर मु0अ0सं0-14-2024 धारा-394-506 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को थाना नसीराबादपुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14-2024 धारा-394-506-216-120ठ-411 भादवि से संबंधितअभियुक्तगणरज्जन सोनी पुत्र लालजी सोनी निवासी शेखपुर घनापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ (25,000/- का इनामिया) धर्मेन्द्र कुमार सोनी पुत्र स्व0 गोपाल सोनी निवासी ग्राम पूरे हुलास राय डिहवा चौराहा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को लूट के सामान के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नसीराबाद व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम शािमल रही।

गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलित अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के अलावा कई पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सपा को डीजीपी का प्रसिद्ध पत्र देकर सम्मानित किया गया एसपी अभिषेक अग्रवाल को सन 2023 में भी प्रयागराज में तैनाती के दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर ही डीजीपी का प्रसिद्ध पत्र मिल चुका है पुलिस लाइंस के निरीक्षक मैनेजर दुबे उपनिरीक्षक विरोध सिंह परिहार को डीबी डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर उपन्याक्षक अमित सिंह लीडिंग फायरमैन प्रमोद कुमार मिश्रा को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और मुख्य आरक्षी देवता प्रसाद पाल को सारणी सेवा सम्मान चिन्ह और उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार अवस्थी को भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है

ब्लॉक जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र के पूरे जगत सिंह मंजरी सिंगापुर भटौली से भारत जोड़ो नया यात्रा निकाली गई इसका समापन शंकरपुर दुर्गा मंदिर में हुआ जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी की अगवाई में निकाली गई इस यात्रा में कांग्रेस की उपलब्धियां को बताया गया इस मौके पर मेराज उल हसन फारूकी रण बहादुर सिंह विश्वनाथ त्रिवेदी राजकुमार पाल छत्रपाल यादव आदि कांग्रेसी मौजूद रहे

रायबरेली। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 29 जनवरी 2024 को थानाभदोखर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाने पर पंजीकृतमुकदमा अपराध संख्या- 31-2024 धारा 147-148-295 ए-504-506-352-336 भादवि में वांछित अभियुक्तगण आजम पुत्र जुबेर ,इरशाद पुत्र अंसार ,मोहम्मद शानू पुत्र मोहम्मद अनवर  निवासीगण ग्राम बेला खारा थाना भदोखर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

रायबरेली।  जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडे के  प्रबंधतंत्र एवं विद्यालय परिवार द्वारा 25 वर्ष की अनवरत उत्कृष्ट सेवाओं हेतु वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पत्रकार डॉ अशोक त्रिवेदी को सम्मानित किया गया ।  विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक राम प्रकाश सिंह एडवोकेट द्वारा डॉ त्रिवेदी का माल्यार्पण एवं उत्तरी समर्पित  कर प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधक राम प्रकाश सिंह एडवोकेट ने कहा डॉ अशोक त्रिवेदी द्वारा विद्यालय को दी गई सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप कर्तव्यनिष्ठ छात्र हित में काम करने वाले  विद्यालय उन्नयन में हमेशा सहयोग करने वाले रहे हैंआप  शिक्षक एवं कर्मचारी हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे प्रबंधतंत्र के सम्मानित अध्यक्ष  एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अशोक सिंह ने कहा डॉ अशोक त्रिवेदी जी का व्यक्तित्व निराला रहा है चतुर्मुखी प्रतिभा संपन्न कर्मठ एवं इमानदार शिक्षक रहे हैं  अपने विद्यालय परिवार को अनुकरणीय सेवाएं प्रदान की हैं जो प्रशंसनीय  हैं  |

रायबरेली। जिले के बैसवारा क्षेत्र  के ऐतिहासिक राजनीतिक भौगोलिक तथा पौराणिक महत्व को संपूर्ण देश में वेब सीरीज के माध्यम से प्रचार व प्रसार का संकल्प लेकर निकले जनपद के लाल अमित यादव निवासी पुरे उजागर मजरे उगाबाद ने एक वेब सीरीज मिस्टर एंड मिसेज फ्रॉड  का निर्माण इसी क्षेत्र में गत वर्ष किया थास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह सीरीज दर्शकों के लिए 30 जनवरी को दिन में 2ः00 बजे क्यूटीवी की ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है इस सीरीज के मुख्य कलाकार अमित यादव एवं सहायक कलाकार दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता प्रियंका राजपूत रामविलास सुमित प्रमोद श्रेया चतुर्वेदी रजत विपिन राखी जायसवाल एवं अरुण व पांडे साक्षी शशि मिश्रा बृजेश सिंह व कृपा शंकर हैंस  इसकी शूटिंग थाना. रेलवे स्टेशन लालगंज . बालेश्वर मंदिर. डलमऊ किला चौधरी चरण सिंह कैनाल डलमऊ आदि स्थानों पर की गई थी सइस सीरीज का ग्रांड प्रमोशन बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज में किया गया । जिसमें करनाल अमित सिंह संजय सिंह आदि ने बढ़कर हिस्सा लिया।

रायबरेली|भाजपा नेता तथा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने के संबंध में आज स्पाइसजेट के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय में स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह से भेंट की तथा उनको इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में अग्रवाल ने अजय सिंह से 20 जनवरी को फोन पर विस्तृत वार्ता भी की थी | अजय अग्रवाल की मांग है कि फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाए क्योंकि रायबरेली से काफी संख्या में यात्री रोजाना दिल्ली जाते हैं और उसके लिए उनको लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जाना पड़ता है जबकि फुरसतगंज एयरपोर्ट रायबरेली से 10 किलोमीटर की दूरी पर है और इस एयरपोर्ट पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हैं। पत्र में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा है कि स्पाइसजेट दिल्ली से अयोध्या तथा फिर वापसी वाली फ्लाइट को फुर्सतगंज में कुछ समय ठहराव दे सकती है जिससे रायबरेली तथा आसपास के व्यापारी तथा अन्य सभी को बहुत लाभ होगा | पत्र को पढ़कर स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने मातहत अधिकारियों को फोन पर पूछताछ की तथा कहा कि पूर्व में उन्होंने इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी वह अभी तक उनको नहीं मिली है और इस संबंध में जल्दी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। श्री अजय सिंह ने बताया कि स्पाइसजेट एयरलाइन पहले 23 जनवरी को अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने वाला था लेकिन वह किसी कारण नहीं हो सकी और 1 फरवरी से 12 फ्लाइट प्रतिदिन पूरे देश के प्रमुख नगरों से अयोध्या के लिए शुरू हो रही है । स्पाइसजेट के अध्यक्ष ने अजय अग्रवाल को यह आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आते ही वह इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे और फुरसतगंज के लिए जो फ्लाइट शुरू होगी उसका स्वयं उद्घाटन करेंगें |