Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सरेनी, रायबरेली : राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में ब्लॉक क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा यात्रा निकाली गई। इसमें कांग्रेसियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता सरेनी, धूरेमऊ, रसूलपुर, भोजपुर, चहोतर, हरीपुर न्याय पंचायतों में यात्रा की। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस बिना किसी भेदभाव के कार्य करती है। इस मौके पर रामस्वरूप पासवान, राकेश शुक्ला, हरिश्चंद्र, राम सिंह, पीर गुलाम, अशोक त्रिवेदी, देवराज, सुरेश सिंह, अर विंद सि ंह, संतोष जायसवाल, दि नेश तिवारी, कल्लू पांडे, संजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामस्वरूप पासवान, अरुण अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

लालगंज, रायबरेली। बिहार में एक बार फिर से भाजपा और जनता दल यूनाइटेड की गठबंधन सरकार बनने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे ने भाजपा गठबंधन सरकार का स्वागत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सही समय पर भाजपा के साथ सरकार बनाई है। अब राष्ट्रीय जनता दल और विपक्षी गठबंधन का सफाया हो जाएगा। विधानसभा सरेनी के प्रवासी सुशील शुक्ला ने कहा कि इससे निश्चित रूप से बिहार में जहां जनता को फायदा होगा। भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला, जेपी सिंह, युवा मोर्चाजिला अध्यक्ष निखिल पांडे, भाजपा नेता सत्यम शुक्ला, शिव प्रकाश पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे, शिवम गुप्ता आदि लोगों ने बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर प्रसन्नत

बछरावां कस्बा बछरावां, रायबरेली: शीश के दानी श्री खाटू श्याम बाबा का मासिक भंडारा रविवार को संपन्न हुआ। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान जय जय श्रीश्याम से पूरा बछरावां कस्बा गूंजायमान रहा। गौरतलब है कि प्रत्येक माह होने वाले लखनऊ-प्रयागराज हाईवे निकट ग्रामीण बैंक श्याम प्रेमियों द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा का मासिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के संरक्षण मंडल से श्याम प्रेमी लखन मिश्र ने बताया कि शीश के दानी का भंडारा प्रति माह श्याम प्रेमियों के सहयोग से संपन्न होता है। भंडारे के पूर्व श्री श्याम बाबा की आरती पूजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। भंडारा दोपहर से बाबा की इच्छा तक चलता रहता है। इस अवसर पर समाजसेवी भाजपा नेता अखिलेश पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष राम जी, राजकुमार मिश्र, बृजेश कुमार मिश्र, शिक्षक आरके यादव, शिक्षक उदय भान सिंह, राष्ट्रीय एकता विकास मंच अध्यक्ष सत्य सोनी, सीएम मिश्रा, टोनी मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, आगमन मिश्रा, शिवम पाल आदि मौजूद रहे।

जगतपुर-रायबरेली, संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग भवन में सत्संग की अध्यक्षता करते महात्मा बसंत सिंह ने कहा कि जिसने जीवन में प्रेम करना सीख लिया उसके लिए भक्ति का मार्ग बहुत ही सहज हो जाता है। भक्ति की पराकाष्ठा ही प्रेम है। भक्तजन इस संपूर्ण संसार को ब्रह्ममय में मानकर अपने सभी का आदर सम्मान और सभी से प्रेम करते हैं। फिर मन में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं रहता एक दूसरे की मदद की जाती है सेवा भाव से ही की जाती है। मदद करने का भी मन में किसी भी प्रकार का अभिमान ना रहे संत महात्मा मानव कल्याण के लिए ही संदेश दे रहे हैं। कि यह प्रभु परमात्मा सद्गुरु की कृपा से जाना जा सकता है और इसे जानकर इसकी भक्ति करते हुए मानव जन्म मि लने का उद्देश्य भी सा र्थक हो जाएगा। इस मौके पर पप्पू , गुलाब, राम प्रसाद, सं जय, राम सुमेर, श त्रुघ्न, ऊषा, बबीता, पूनम, वंदना, रामप ्या री

रायबरेली,नवागत एसपी अभिषेक अग्रवाल के आने के बाद जिले की पुलिसिंग में भी सुधार दिख रहा है। आमजन की सुरक्षा को लेकर जनपद की पुलिस सजग दिख रही है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर गणतंत्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने वाली रायबरेली पुलिस इन दिनों सघन चेकिंग अभियान जारी रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक सभी क्षेत्रधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों, बीट प्रभारियों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध मिलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी होती है। सीओ वंदना सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर यह अ भि यान चल रहा है जिसमें सं दिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की जाती ह

जगतपुर-रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के भीख गांव निवासी एक अधेड़ विश्वनाथगंज ईट भट्टे पर मुंशी का कार्य करता है। जिस पर मधुमक्खियां ने हमला बोल दि या। जिससे वह बेहोश हो गया। र विवार को भीख गांव निवासी कमला अवस ्थी विश्व नाथगं ज स्थित एक ईट भट्टे पर मुंशी का का र्य करते हैं। घर से भट् ठा जाते समय विश्वनाथगंज के करीब अचानक मधुमक्खियो हमला बोल दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना घर वालों को दी गई वालों ने आनंन-फानन निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

किसानों का गुस्सा रविवार को भड़क उठा , जिससे आवारा पशुओं से परेशान किसानों का गुस्सा भड़क उठा । इकट्ठा करते समय कन्ना गौशाला दालमऊ पहुँचे जहाँ पिछली क्षमता से अधिक गायों के होने के कारण गायों को सुरक्षा से वंचित कर दिया गया , जिस पर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान तक पहुँच गया और हंगामा करने लगे । यह जानकारी काना गौशाला के नोडल अधिकारी और उप जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक वर्मा को दी गई । रविवार को दहिसिल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गाँवों के लोगों ने आधा सौ से अधिक आवारा गायों को भगा दिया और उन्हें काना गौशाला दरमोह ले गए । गौशाला के संरक्षक ने गायों को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया , जिससे किसान नाराज हो गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया और उप - मंडल मजिस्ट्रेट अभिषेक वर्मा को जानकारी दी गई , जिस पर उप - मंडल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गायों को गौशाला दी गई ।