ऊंचाहार रायबरेली l विद्युत विभाग चुनाव के बाद करने लगा अपनी मनमानी लगातार की जा रही कटौती कभी लोड के नाम पर तो कभी 33 के ,बी बी डी तो कभी रोस्टिंग के नाम पर नगर से लेकर ग्रामीण जनता में इस भीषण गर्मी में त्राहिमाम मचा हुआ है, लोग विद्युत विभाग के इस रवैया से खासे नाराज हो रहे हैं | चुनाव के बाद इस भीषण कटौती से लोग परेशान हैं, लोगों में यह भी चर्चा है की चुनाव के समय तो ना तो कोई लोड होता था और ना ही कोई लाइन बी डी होती थी ना ही कोई रोस्टिंग होती थी| चुनाव होते ही विद्युत विभाग अपने रंग में फिर से रंग गया और इस भीषण गर्मी में लोग परेशान होने लगे जिससे नगर से लेकर ग्रामीण जनता में आक्रोश व्याप्त है |