ऊंचाहार रायबरेली । 33 हजार केवी रग्घूपुर विद्युत लाइन ब्रेकडाउन तकनीकी खराबी के कारण रविवार को बंद रही जिसके कारण सुबह से लेकर सया काल तक फाल्ट विभाग नहीं खोज पाया जिससे ऊंचाहार तहसील पावर हाउस ऊंचाहार नगर एवं रोहनिया तथा रसूलपुर आदि विद्युत उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले तकरीबन एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल रही जिसको लेकर मोबाइल चार्जिंग तक उपभोक्ता नहीं कर पाए तहसील की चल रही चुनावी फीडिंग व इलेक्ट्रॉनिक से चलने वाले सरकारी व प्राइवेट नलकूप एवं आटा चक्की तक बन्द रहे उधर एक्सीएन धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रग्घूपुर से ऊंचाहार तहसील के लिए आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी आई है । जिसके लिए टीम को लगाकर पेट्रोलियम करवाया जा रहा है ।जल्द से जल्द फाल्ट को खोज कर दुरुस्त करवाने का प्रयास जारी है ।