बछरावां कस्बे में क्षेत्राधिकारी एवं एसडीएम के नेतृत्व में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में किया गया फ्लैग मार्च, मंगलवार दोपहर 1:00 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया जिसका नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी महाराजगंज यादवेंद्र पाल एवं उप जिलाधिकारी रजित राम गुप्ता तथा थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने किया। थाना प्रभारी कस्बे के विभिन्न मार्ग में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा उन्होंने शस्त्र धारकों से अपील की है। कि जल्द से जल्द शस्त्र धारक थाने या शस्त्र की दुकानों में शस्त्र जमा कर जमा रसीद थाने में अंकित कराए। तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।