रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदान जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जनपद में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करना है। यह वैन सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रमो के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार मतदान प्रतिशत और बढे।उन्होंने ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियां अभी से की जा रही है। जिससे कि पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान हो सके। उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि आप सभी लोग अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें। यह हम लोगों का अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।