रायबरेली कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऊंचाहार अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय,अलीगंज,प्रहलादपुर आदि गांव में बैठक एवं जनसंपर्क कर लोगों से लोकसभा चुनाव में अभी से लग जाने के लिए कहा।ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश की एकता व अखंडता एवं देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।आप सब बूथ पर जाकर सोनिया गांधी जी द्वारा किए हुए कार्यों के बारे में लोगों से मिलकर बताइए कि इस देश का विकास और रायबरेली के विकास में अगर सबसे बड़ा योगदान किसी का रहा है,तो गांधी-नेहरू परिवार का रहा है।श्री सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने रायबरेली में एम्स जैसा बड़ा हॉस्पिटल,रेल कोच सहित तमाम कारखाने लगवाये हैं,जिसका लाभ जनपद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को हो रहा है।मोदी सरकार ने योजनाओं का सिर्फ नाम बदलने का काम किया है।इन 10 सालों में एक भी ईट मोदी सरकार ने नहीं लगाया है,मोदी सरकार बताए कि हमने रायबरेली के विकास के लिए क्या किया है।इसके बाद श्री सिंह ने ट्रेन दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु शिवांशी(18) निवासी पूरे गौतम,बैरीहार,जगतपुर एवं अंशू चौधरी(19) निवासी पूरे वैसन,जिंगना जगतपुर के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।इसके बाद गौरा ब्लॉक के पूरे चौहान निवासी श्री राम सिंह चौहान की मृत्यु की सूचना पाकर पीड़ित परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।श्री सिंह का अलीगंज में विनोद मौर्य,विजय मौर्य,कुक्कू यादव आदि लोगों ने माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शंभू पाल,वरिष्ठ नेता शिवकुमार पांडे,युवा नेता शैलेंद्र सिंह, रामदत्त पांडे,पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह,मोहम्मद शाज़ु,शहनाज बानो,रेखा विश्वकर्मा,विनोद मौर्य,विम्लेन्द्र वाजपेयी,गोलू अग्रहरि,युवा नेता जय सरोज,शिवहर्ष यादव,मोहम्मद अनवर,राजेश सिंह,देवेंद्र सिंह,राघवेंद्र सिंह,प्रमोद यादव,राकेश यादव,मनोज पाल,अखिलेश यादव,मो क़ादिर आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।