महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र अंतर्गत हरदोई चौराहे पर पैथोलॉजी कंप्यूटराइज्ड लैब का हुआ शुभारंभ।लोगों में प्रशन्नता।इस मौके पर पैथोलॉजी संचालक सद्दाम हुसैन ने बताया कि हरदोई चौराहे पर अभी तक कोई लैब नहीं था लोगों को खून ,बलगम मल मूत्र, वीर्य, थायराइड, किडनी लीवर, डायबिटीज, प्रेगनेंसी एचआईवी व अन्य जांचों के लिए 12 किलोमीटर बछरावां या महाराजगंज जाना पड़ता था इसके खुल जाने से यह सारी जांचें अब क्षेत्र के लोगों को चौराहे पर ही अपने नजदीक उचित रेट पर उपलब्ध हो जाएगी।मरीजों के साथ तीमारदारों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा आगे कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि कुशल लड़कों द्वारा घर से सैम्पल लाने की व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह कंप्यूटराइज लैब खुल जाने से क्षेत्रीय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। घर बैठे सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी इस मौके पर डा0सुनील कुमार चौरसिया,विनय कुमार चौधरी संतोष शुक्ला शैलेश चौधरी, राजू चौरसिया जाकिर हुसैन, गुड्डू चौरसिया, कमल किशोर द्विवेदी, कल्लू सदाब,साहिल सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।