सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर तालाब महाराजगंज विकासखंड के क्षेत्र हलोर में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदवाया गया। जिसका मकसद था कि तालाब पर सेल्फी प्वाइंट बने लोगों को बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया जाए। तमाम तरह की सुविधाओं से सुसज्जित तालाब का निर्माण कराया जाए, जिससे जनता को अनुकूल वातावरण मिल सके। मगर ग्राम पंचायत हलोर में यह खुदा हुआ तालाब भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद केवल इति श्री कर दी गई है। और सरकारी पैसे का जमकर बंदर बाट किया गया। केवल खाना पूर्ति करके तालाब ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव और ब्लॉक की जिम्मेदारों की मदद से लाखों रुपए का गबन किया गया। अगर तालाब की विधिवत जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा।