कस्बे में एक वाहन स्टैंड की नीलामी कर कर तीन-तीन वाहन स्टैंड चलाए जा रहे हैं। जिन पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध में संपूर्ण समाधान दिवस में कस्बे के एक व्यापारी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इन वाहन स्टैंड को हटाने एवं अवैध वसूली को बंद करने की अपील की थी। जिस पर डीएम ने अवैध संचालित स्टैंड को बंद करने का आदेश भी दिया था। किंतु जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी इस अवैध वाहन स्टैंड को नहीं हटाया जा सका। तथा कस्बे के बछरावां, इनौहोंना, हैदरगढ़ मार्ग के लिए वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। इन वाहन स्टैंड पर पेय जल से लेकर वाहन खड़े होने तक की सुविधा नहीं है। मानकों को ताख पर रखकर संपूर्ण कस्बे में डग्गामार वाहनों का मकड जाल फैला हुआ है।