विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों से हो रही बे मौसम बारिश एवं तेज हवाओं की मार से क्षेत्र का अन्नदाता बेहाल और हताश हो गया है। कई महीनो के अथक परिश्रम एवं हजारों रुपए की लागत से उगाई गई फसल जब बे मौसम बारिश के कारण धराशाई हो जाती है। तो तस्वीरों में दिख रहा अन्नदाता ऐसी स्थिति में ही दिखाई पड़ता है। क्षेत्र के किसाने की माने तो उनका कहना है, कि लगातार दो दिनों से हो रही बे मौसम बारिश से हमारे गेहूं की फसल एवं सरसों की फसल का भारी नुकसान हो रहा है। जहां गेहूं की फसल पकने की कगार पर है, तो वही सरसों की फसल कटाई व मडाई की कगार में है। अगर बारिश और हवाएं ना रुकी तो हम सभी की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।