महाराजगंज में ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए, कार्य में ग्राम रोजगार सेवक ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा के ग्रामीण हरिसेद्र सिंह व देवेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को देकर शिकायत की है। ग्रामीणों के द्वारा लाखों रुपए डकारने के आरोप लगाए गए हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद शिकायत की जा रही है। ग्रामीणों की मांग है, कि मामले की जांच जिला स्तरीय कमेटी द्वारा करवाकर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।