रायबरेली राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक पूरे प्रदेश में मनाया गया | जिसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी स्टेट होल्डर विभागों के सहयोग से एक साथ मानव श्रृंखला के निर्माण में समस्त विभागों के अधिकारी /कर्मचारी, सामाजिक संगठनों , एनसीसी, स्काउट गाइड एवं उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस के अधिकारी अधिक संख्या में सहयोगिता सुनिश्चित की गई थी | उक्त आयोजित किए गए कार्यक्रम में जनपद रायबरेली की कुल जनसंख्या के सापेक्ष मानव श्रृंखला में प्रतिभा किए गए प्रतिभागियों की संख्या के प्रतिशत के आधार पर सर्वाधिक सहभागिता वाले जनपदों में रायबरेली जनपद भी शामिल रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद रायबरेली के जिला विद्यालय शिक्षक ओमकार राणा को राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में माननीय सड़क परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह एवं परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह द्वारा सम्मानित किया गया l जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा के उक्त सम्मान पे भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी, जिला सहसंयोजक अजय सिंह चंदेल, ऋषि राज त्रिपाठी, नागेंद्र सिंह, जिला संयोजक प्रबंधक महसभा अभिनव अवस्थी, जिला संयोजक प्रधानाचार्य महासभा नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला संयोजक वित्तविहीन महसभा चंद्र प्रकाश पांडे, जिला संयोजक तदर्थ महसभा अतुल शुक्ला, जिला संयोजक शिक्षणेत्तर महासभा मनीष मिश्रा, जिला संयोजक समन्वय समिति मनोज अवस्थी, जिला संयोजक प्रचार प्रचार समिति प्रेम शंकर मिश्र, जिला संयोजक शिकायत समिति बालेंद्र बहादुर सिंह, जिला संयोजक महिला समिति गीता पांडे,जिला संयोजक उच्च शिक्षा महासभा डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयोजक सेवानिवृत्ति महासभा धीरेंद्र मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार अवस्थी, डॉक्टर कमलाकांत, सुनील द्विवेदी समेत सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रसन्नता व्यक्ति की l