डलमऊ रायबरेली- जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोसल मैपिंग, जलजांच और प्रोजेक्टर के माध्यम से एफटीके महिलाओं को फिल्म प्रदर्शित कर के शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की जानकारी दी गई ।आपको बताते चलें कि ब्लॉक डलमऊ मे कार्यदायी संस्था एक्शन फार रूरल *डेवलपमेंट* के तत्वाधान मे आम जनमानस को जागरूकता के माध्यम से जल को बचाने और उसका सही उपयोग के बारे में जानकारी दी गई । खंड विकास अधिकारी,और सहायक विकास अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर टीमों को रवाना किया गया। जिससे ग्रामपंचायतों में ,स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करके ,पेय जल स्वच्छता मिशन का कार्य को ,सही तरीके से चलाने के लिए दैनिक जीवन में उपयोग लाने के लिए समस्त ,कार्यक्रमों का ओलोकन करके सभी ,प्रकार की बिमारी की जानकारी दी जाती है।इस मौके पर जिला डीपीसी मेराज अनवर, गुलजार अली,अमजद खान, सूरज मास्टर, ट्रेनर रंजना तिवारी, शाश्वत आदि लोग मौजूद रहे।