रायबरेली 2014 में भाजपा से रायबरेली लोकसभा चुनाव लड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने आज हनुमंतपुरम, त्रिपुला स्थित अपने आवास का हवन पूजन कर गृह प्रवेश किया l इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि वह अब रायबरेली के स्थाई निवासी हो गए हैं और उन्होंने प्रण किया है कि वह रायबरेली के चहुमुखी विकास के लिए अपना शेष जीवन न्योछावर कर देंगे | अजय अग्रवाल ने कहा कि रायबरेली की जनता ने उन्हें बहुत स्नेह एवं सम्मान दिया है तथा वह उनके ऋणी है | अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत वकालत की है और ईश्वर की कृपा से उनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं है और अब उनकी इच्छा केवल और केवल रायबरेली को विकास के शिखर पर पहुंचाना है और यहां के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर आत्मसमान तथा आत्मविश्वास की झलक एवं खुशी और मुस्कान देखना ही उनके जीवन का आखिरी मकसद है | अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि जैसा वह पूर्व में कह चुके हैं कि रायबरेली का विकास वह नोएडा की तर्ज पर कराने के लिए निरंतर प्रयासरत करेंगे और रायबरेली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत ही विकसित क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा | गृह प्रवेश के कार्यक्रम में भाजपा की जिले की सभी नामची हस्तियां जिनमे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह तेजगांव, पूर्व विधायक राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, ऊंचाहार व महाराजगंज चेयरमैन प्रतिनिधि केके जायसवाल व प्रभात साहू, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, जिला महामंत्री शरद सिंह, अनुभव कक्कड़ अन्य अनेक पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पंकज मुरारका, राजकुमार गुप्ता, सी. एम. सिंह, हरिशंकर मौर्या आदि आदि तथा अन्य हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की |