केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज रायबरेली में अमेठी लोकसभा के लोगों से बड़ा वायदा किया है। उन्होंने अपने लोकसभा के एक एक लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का वायदा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों को रोज़ी रोटी से जोड़ने के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत से सहकारी डेयरी खुलवाने का भी वायदा किया है। दरअसल स्मृति इरानी यहाँ अमेठी लोकसभा में आने वाली सलोन विधानसभा के परशदेपुर में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थी। यहाँ जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने जिले में सहकारिता के बढ़ते हुए की जानकारी दी है ।