रायबरेली के लालगंज रोड पर रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय एक सवारी भारी मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से सवारी में चीख पुकार मच गई। जिसमें चार सवारियां घायल हो गई।सभी को रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार को सवेरे की है।यहाँ जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलौली गांव के पास सवारी से भरी एक मैजिक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई माया पलटते ही उसमें सवार लोगों में चेक पुकार मच गई स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकल गया जिसमें चार लोग घायल हो गए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया जहां भारती का इलाज किया जा रहा है जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर जयंत सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस द्वारा चारपेशेंट लाए गए थे।जिसमें से एक ही हालत गंभीर है।जिसको प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बाकी तीन घायलों का रायबरेली के जिला अस्पताल के वार्ड में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।