श्री ठाकुरदास जी महराज की तपोस्थली पर हुआ मेले का आयोजन शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गूढ़ा,रंजीत खेड़ा,निधानखेड़ा व बैंती में जगजीवन दास साहब का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जगजीवन दास साहब के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर क्षेत्र के मेहरवान खेड़ा मजरे गूढ़ा स्थित श्री ठाकुर दास जी महाराज की पावन तपोस्थली पर महन्त तेज किशन दास जी महाराज के नेतृत्व में जगजीवन दास साहब का जन्मोत्सव एवं एकदिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। श्री ठाकुरदास जी महराज की पवन तपस्थली पर पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक श्याम सुन्दर भारती ने तपोस्थली के लिए एक सोलर लाइट दी उन्होंने कहा कि ठाकुरदास जी महराज की पावन तपोस्थली पर अब अंधेरा नही रहेगा,दूधिया रोशन से तपोस्थली जगमग होगी।उन्होंने कहा कि इस पावन तपोस्थली पर आकर मन प्रफुल्लित हो गया है, बड़ा ही मनोरम एवं शांतिपूर्ण वातावरण है तपोस्थली का। इस पावन जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फरहरी आलू फ्राई और कद्दू का पाक दिया गया। इस मौके पर डॉ. बलदेव वर्मा, सपा ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, मुनेश्वर रावत, प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शुक्ला, रामफेर, राममिलन, भगवती प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्र के रंजीत खेड़ा मजरे खजुरों स्थित परमहंस धाम में धूमधाम से जगजीवन दास साहब का जन्मोत्सव मनाया गया इस मौके पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने परमहंस धाम में माथा टेक कर प्रसाद ग्रहणकर मनोकामना मांगी। इस मौके पर रामखेलावन, राम आसरे बनवारी लाल, अमर सिंह चौधरी लक्ष्मी, नरायन चौधरी, गोविंद प्रसाद वर्मा, समाजसेवी सत्य प्रकाश वर्मा, अरविंद वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे। वहीं बैंती मायाराम रावत के नेतृत्व में धूमधाम से जगजीवन दास साहब की जयन्ती मनाई गई।